Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gautam adani led adani media launch open offer for NDTV on Oct 17 detail is here

NDTV अधिग्रहण विवाद के बीच अडानी का नया दांव, 17 अक्टूबर को खुली पेशकश संभव

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अडानी समूह ने 23 अगस्त को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. (वीसीपीएल) के अधिग्रहण के जरिये एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 05:35 PM
share Share

अडानी समूह मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 17 अक्टूबर को खुली पेशकश लाएगा। यह पेशकश संभवत: एक नवंबर को बंद होगी। खुली पेशकश के तहत अडानी समूह 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए शेयर मूल्य 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

यदि पेशकश को पूरा सब्सक्रिप्शन मिल जाता है तो 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसका कुल मूल्य 492.81 करोड़ रुपये बैठेगा। बता दें कि अडानी समूह ने 23 अगस्त को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. (वीसीपीएल) के अधिग्रहण के जरिये एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। वीसीपीएल के पास आरआरपीआर होल्डिंग में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों- वीसीपीएल, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज ने एनडीटीवी की 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी यानी 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था। 

एनडीटीवी की आपत्ति: इस घोषणा के कुछ दिन बाद एनडीटीवी के संस्थापकों ने कहा था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बिना यह सौदा आगे नहीं बढ़ सकता है। सेबी ने 27 नवंबर, 2020 को पारित आदेश के जरिये एनडीटीवी के संस्थापकों राधिका रॉय और प्रणय रॉय पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की दो साल की रोक लगा दी थी। रोक की यह अवधि 26 नवंबर को समाप्त हो रही है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें