NDTV ने अधिग्रहण पर आयकर विभाग की दी दुहाई, अडानी समूह ने बताया-भ्रामक
अडानी समूह ने 23 अगस्त को एनडीटीवी में परोक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह अधिग्रहण वीसीपीएल के जरिये किया गया जिसकी आरआरपीआर में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
अडानी समूह द्वारा मीडिया हाउस NDTV के अधिग्रहण की डील में आयकर विभाग की एंट्री हुई है। दरअसल, NDTV की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग ने वीसीपीएल से कहा है कि उसकी एनडीटीवी में हिस्सेदारी को आयकर विभाग ने अस्थायी तौर पर कुर्क कर रखा है और उसके हस्तांतरण के लिए उनकी मंजूरी जरूरी है।
वीसीपीएल ने अडानी समूह की दो अन्य कंपनियों के साथ एनडीटवी के अधिग्रहण को लेकर कदम उठाए हैं। आरआरपीआर की इस दलील को अडानी समूह ने खारिज करते हुए ‘गलत’ और ‘भ्रामक’ बताया है।
क्या कहा मीडिया हाउस ने: एनडीटीवी के मुताबिक आरआरपीआर होल्डिंग ने अडानी समूह की कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. (वीसीपीएल) को सूचित किया है कि शेयर की कुर्की 2018 में नोटिफाई हुई थी और यह पुन:आकलन कार्यवाही के पूरा होने तक उसी स्थिति में बना रहेगा। एनडीटीवी ने आरआरपीआर होल्डिंग (आरआरपीआरएच) को पत्र वापस लेने के लिये कहा है और आरोप लगाया है कि यह वॉरंट को शेयर में बदलने और अपने दायित्वों को पूरा करने में देरी के इरादे से लिखा गया।
आरआरपीआरएच ने वीसीपीएल से कहा कि कुर्की के कारण आयकर प्राधिकरणों से मंजूरी की जरूरत होगी। साथ ही वीसीपीएल से आयकर प्राधिकरण को लिखे आवेदन में शामिल होने को कहा है।
अडानी समूह ने क्या कहा: हालांकि, अडानी समूह ने कहा कि आरआरपीआर होल्डिंग के पत्र में प्रामाणिकता का अभाव है और कानून के तहत इसका कोई आधार नहीं है। वास्तव में यह गलत इरादे से लिखा गया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आयकर विभाग का आदेश केवल एनडीटीवी के उस शेयर से जुड़ा है जो आरआरपीआर के पास है और किसी भी तरीके से आरआरपीआर को वीसीपीएल को वॉरंट के बदले इक्विटी शेयर आवंटन करने के संदर्भ में औपचारिकताओं को पूरा करने से नहीं रोकता।’’
बता दें कि अडानी समूह ने 23 अगस्त को एनडीटीवी में परोक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह अधिग्रहण वीसीपीएल के जरिये किया गया जिसकी आरआरपीआर होल्डिंग में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।