गौतम अडानी ने पिछले दो दिन में हर मिनट ₹48.35 करोड़ कमाए
दो दिन में अडानी की दौलत में कुल 16.71 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दो दिन ( सोमवार और मंगलवार) में अडानी ने हर मिनट 48.35 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, इस साल दौलत गंवाने में अभी नंबर वन हैं।
Adani Networth: पिछले दो दिन ( सोमवार और मंगलवार) में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत में 16.71 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी है। अगर भारतीए रुपये में बात करें तो अडानी की संपत्ति में पिछले 28 घंटे में हर मिनट 48.35 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
दो दिन में ₹1392627274500 की कमाई: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल संपत्ति अब 82.5 अरब डॉलर हो गई है। इसमें आज यानी बुधवार की कमाई अभी नहीं जुड़ी है। बता दें अडानी की संपत्ति में मंगलावर को 12.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। जबकि, सोमवार को 4.41 अरब डॉलर बढ़े थे।
इस तरह दो दिन में अडानी की दौलत में कुल 16.71 अरब डॉलर यानी 1671 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। इसको 83.34 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से देखें तो यह रकम भारतीय रुपये में ₹1392627274500.00 होती है। अगर इसे 48X60 से भाग दें तो यह रकम 48,35,51,136 करोड़ रुपये होगी। यानी पिछले 48 घंटे में अडानी ने हर मिनट 48.35 करोड़ रुपये कमाए।
इस साल दौलत गंवाने में नंबर वन हैं अडानी: गौतम अडानी की संपत्ति में भले ही पिछले कुछ दिन से उछाल आ रहा हो, लेकिन इस साल दौलत गंवाने में दुनिया के अरबपतियों में नंबर वन पोजीशन पर हैं। जनवरी 2023 में आई अडानी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने उनकी दौलत को 130 अरब डॉलर से घटाकर 50 अरब डॉलर से भी कम कर दिया था। फिलहाल अडानी की दौलत अब 82.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और अभी भी इस साल अब तक 38 अरब डॉलर के नुकसान में हैं।
अडानी की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत मस्क ने एक ही साल में बनाई: इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 222 अरब डॉलर है। इस साल अब तक मस्क ने अपनी संपत्ति में 85 अरब डॉलर जोड़ चुकें हैं, जो अडानी की जीवन भर की कमाई से 2.5 अरब डॉलर अधिक है। इस साल अब तक कमाई के लिहाज से भी मस्क नंबर वन हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।