Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gautam Adani Company Adani Power now offering 4100 crore rupee for Lanco Amarkantak Power - Business News India

एक और कंपनी खरीदने की तैयारी में अडानी, लगा दी 4100 करोड़ रुपये की बोली

अडानी पावर ने संकट से घिरी थर्मल पावर कंपनी लैंको अमरकंटक पावर के लिए 4100 करोड़ रुपये की रिवाइज्ड बोली लगाई है। कंपनी ने इससे पहले लैंको अमरकंटक के लिए लेंडर्स को 3650 करोड़ रुपये ऑफर किए थे।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 05:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

गौतम अडानी एक और कंपनी खरीदने जा रहे हैं। यह कंपनी लैंको अमरकंटक पावर है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने अब लैंको अमरकंटक पावर के लेंडर्स (कर्जदाताओं) को 4100 करोड़ रुपये का रिवाइज्ड ऑफर दिया है। थर्मल पावर कंपनी लैंको अमरकंटक पावर फिलहाल इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कही गई है। 

पहले 3650 करोड़ रुपये का दिया था ऑफर
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि छह हफ्ते के भीतर अडानी पावर का यह दूसरा रिवाइज्ड ऑफर है। इससे संकेत मिलता है कि अडानी पावर, संकट से घिरी कंपनी लैंको अमरकंटर पावर को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है। अडानी पावर ने इससे पहले लैंको अमरकंटक पावर के लिए 3650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। करीब 10-11 महीने पहले 95 पर्सेंट लेंडर्स ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम के प्लान के पक्ष में वोट दिया था।

अडानी पावर के लिए आसान नहीं है राह
मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया है, 'अब भी अडानी पावर के पास मौका है, क्योंकि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने पीएफसी की अगुवाई वाले कंसोर्शियम के 3020 करोड़ रुपये रेजॉलूशन प्लान को इंडोर्स नहीं किया है।' उन्होंने बताया, 'लेकिन, अडानी पावर के लिए यह चुनौती भरा हो सकता है, क्योंकि दो डेटहोल्डर्स भी विनिंग बिडर कंसोर्शियम का हिस्सा हैं। पीएफसी और आरईसी दोनों ही कंसोर्शियम का हिस्सा हैं। लैंको अमरकंटक के कर्ज में इनकी संयुक्त हिस्सेदारी 41 पर्सेंट है और अडानी के लिए इनकी सहमति जरूरी है।'

6 महीने में 90% से ज्यादा चढ़ गए अडानी पावर के शेयर
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर पिछले 6 महीने में 90 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जून 2023 को 271.60 रुपये पर थे, जो कि 11 दिसंबर 2023 को 519.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयरों में 33 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 589.30 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 132.55 रुपये है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख