Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gautam Adani and his brother Rajesh Adani reduced stake in Adani Enterprises and Adani Tranmission - Business News India

गौतम अडानी और उनके भाई राजेश ने घटाया है ग्रुप की कंपनियों में हिस्सा, 5 दिन में 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

गौतम अडानी और राजेश अडानी ने पिछले दिनों अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 3.39 पर्सेंट घटाई है और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में उनकी हिस्सेदारी अब 69.23 69.23 पर्सेंट रह गई है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 02:18 PM
share Share
पर्सनल लोन

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भाई राजेश अडानी ने अडानी समूह (Adani Group) की कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। गौतम अडानी और राजेश अडानी ने पिछले दिनों अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 3.39 पर्सेंट घटाई है और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में उनकी हिस्सेदारी अब 69.23 पर्सेंट रह गई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को बीएसई में 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों ने पिछले कुछ दिन में अच्छी वापसी की है।

अडानी ट्रांसमिशन में भी घटाई अपनी हिस्सेदारी
गौतम अडानी और उनके भाई राजेश अडानी ने अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ट्रांसमिशन में उन्होंने 2.55 पर्सेंट हिस्सेदारी घटाई है और अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 71.65 पर्सेंट रह गई है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने पिछले दिनों अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। यह डिवेलपमेंट उसी के बाद सामने आया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सोमवार को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 780.90 रुपये पर बंद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- YES Bank से SBI को तगड़ा रिटर्न, 12600 करोड़ रुपये का हुआ फायदा!

5 दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा मार्केट कैप
पिछले कुछ दिन में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले 5 दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। 27 फरवरी को अडानी ग्रुप का टोटल मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 6 मार्च 2023 को बढ़कर 8.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।  अडानी एंटरप्राइजेज, ग्रुप की मोस्ट वैल्यूड कंपनी रही। 6 मार्च 2023 को इसका मार्केट कैप 2,26,045.12 करोड़ रुपये रहा। वहीं, अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1,49,157.59 करोड़ रुपये रहा है। 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5 दिन में 90% तक तेजी
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में अच्छी तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 28 फरवरी 2023 को बीएसई में 1113.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2023 को दिन के कारोबार के दौरान 2135 रुपये तक के हाई पर पहुंच गए। अगर इस लेवल से देखें तो कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 90 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सोमवार 6 मार्च को 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं।  

एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने बेचे हैं करीब 21 करोड़ शेयर
एस बी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने गुरुवार को ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के करीब 21 करोड़ शेयर बेचे हैं। अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ट्रांसमिशन के 2.84 करोड़ शेयर लिए हैं। यह शेयर 668.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सोमवार को 780.90 रुपये पर बंद हुए हैं। जीक्यूजी ने 1410.86 रुपये प्रति शेयर के दाम पर अडानी एंटरप्राइजेज के 3.87 करोड़ शेयर खरीदे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार 6 मार्च को 1982.85 रुपये पर बंद हुए हैं।   

जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स के 8.86 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह शेयर 596.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर सोमवार 6 मार्च 2023 को बीएसई में 690.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इनवेस्टमेंट फर्म अडानी ग्रीन एनर्जी के 5.56 करोड़ शेयर 504.60 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार को 590.10 रुपये पर बंद हुए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें