Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GAIL wins bid for debt laden JBF Petrochemicals share surges 9 percent today - Business News India

कर्ज में डूबी इस कंपनी को खरीदेगी GAIL, रिलायंस और ओएनजीसी जैसे दिग्ग्जों को पछाड़ा, 9% चढ़ा शेयर

कर्ज में डूबे जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स की किस्मत अब सरकारी कंपनी गेल (GAIL) बदलेगी। सरकार सपोर्टेड गेल कर्ज में डूबे जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स (JBF Petrochemicals) के लिए सफल बिडर्स के रूप में उभरा है।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीTue, 18 Oct 2022 04:52 PM
share Share
Follow Us on

कर्ज में डूबे जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स (JBF Petrochemicals) की किस्मत अब सरकारी कंपनी गेल (GAIL) बदलेगी। दरअसल, सरकार सपोर्टेड गेल (India) कर्ज में डूबे जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स (JBF Petrochemicals) के लिए सफल बिडर्स के रूप में उभरा है। गेल को जेबीएफ के लेनदारों की समिति का 100% वोट मिला और इस प्रकार अप्रूवल दिया गया। बता दें कि इस खबर के बाद JBF Industries के शेयर 9% तक उछल कर 11.5 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, गेल का शेयर मामूली गिरावट के साथ 85 रुपये पर बंद हुआ।

खरीदारों की लिस्ट में रिलायंस, ONGC भी थे
बता दें कि जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स को खरीदने के लिए गेल ने सबसे अधिक बोली लगाई। खरीदारों की इस लिस्ट में ओएनजीसी, रिलायंस, इंडियन ऑयल जैसी दिग्गज कंपनियां थीं। जिन्होंने जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स में रुचि दिखाई थी। 

कंपनी पर 5,000 करोड़ का कर्ज
बता दें कि जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स पर कुल 5000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है, जिसमें आईडीबीआई बैंक का सबसे ज्यादा एक्सपोजर है। कंपनी को इसी साल फरवरी में एनसीएलटी के लिए आवेदन किया था। बता दें कि 1982 में यार्न टेक्सचरिंग फर्म के रूप में स्थापित जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स प्यूरिफाइड टेरेफ्थेलिक एसिड (पीटीए) बनाती है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें