GAIL ने विदेशी एनर्जी कंपनी से मिलाया हाथ, LNG सप्लाई के लिए की डील
आपको बता दें कि LNG सतह के नीचे से निकाली जाने वाली नेचुरल गैस है जिसे बिना दबाव वाले स्टोरेज या ट्रांसपोर्ट की आसानी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठंडा किया जाता है।
GAIL deal: भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2026 से अगले 10 साल के लिए नीदरलैंड्स की एनर्जी कंपनी विटॉल से प्रति वर्ष लगभग 10 लाख टन LNG की खरीद के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। गेल इंडिया ने एक बयान में कहा- इस सौदे के तहत विटॉल अपने ग्लोबल LNG पोर्टफोलियो से भारत में गेल को लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) की आपूर्ति करेगी। बता दें कि LNG सतह के नीचे से निकाली जाने वाली नेचुरल गैस है जिसे बिना दबाव वाले स्टोरेज या ट्रांसपोर्ट की आसानी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठंडा किया जाता है।
कैसे आयात करेगी कंपनी
गेल इस गैस को क्रायोजेनिक जहाजों के जरिये आयात करेगी और इसे उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने से पहले इसे वापस गैसीय अवस्था में बदला जाएगा। इसके उपयोगकर्ताओं में बिजली उत्पादक संयंत्र, फसल पोषक तत्वों के उत्पादन के लिए उर्वरक इकाइयां या वाहनों में सीएनजी के रूप में इस्तेमाल और घरेलू रसोई में पाइप लगाने के लिए सिटी गैस ऑपरेटर शामिल हो सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल ने कहा कि उसने और विटॉल एशिया पीटीई लिमिटेड ने एक दीर्घकालिक एलएनजी सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि इस सौदे के मूल्य निर्धारण और अन्य वाणिज्यिक विवरण साझा नहीं किए गए हैं।
क्या कहा गेल के चेयरमैन ने
गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा- विटॉल के साथ यह दीर्घकालिक LNG सौदा गेल के बड़े LNG पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा और नेचुरल गैस के लिए भारत की मांग और आपूर्ति का फासला दूर करने में योगदान देगा। भारत नेचुरल गैस की अपनी जरूरतों का लगभग आधा हिस्सा आयात से पूरा करता है।
इस मौके पर विटॉल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रसेल हार्डी ने कहा- भारत एक अहम और बढ़ता हुआ LNG बाजार है। हम इस बढ़ती नेचुरल गैस की मांग को पूरा करने के लिए ग्लोबल LNG पोर्टफोलियो से LNG आपूर्ति लाने के लिए उत्साहित हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।