महारत्न कंपनी पर रीझे एक्सपर्ट, शेयर का टारगेट बढ़ाकर किया 128 रुपये, नए टैरिफ से बढ़ेगा मुनाफा
एंटीक ब्रोकिंग के एक्सपर्ट्स ने गेल के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने गेल के शेयरों के लिए 128 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले 117 रुपये का टारगेट दिया था।
महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। एंटीक ब्रोकिंग हाउस के एक्सपर्ट्स ने गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों पर बाय रेटिंग (BUY) बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए 128 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस एंटीक ब्रोकिंग ने पहले गेल इंडिया के शेयरों को 117 रुपये का टारगेट दिया था। गेल इंडिया के शेयर 23 मार्च 2023 को बीएसई में 105 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
टैरिफ बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में आएगा उछाल
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने गेल की 9 इंटर-कनेक्टेड पाइपलाइंस के लिए इंटीग्रेटेड टैरिफ डिक्लेयर किया है। इन पाइपलाइंस की कंपनी के वॉल्यूम में करीब 90 पर्सेंट हिस्सेदारी है। PNGRB ने 58.61 रुपये/MMBtu का टैरिफ डिक्लेयर किया है। मौजूदा टैरिफ के मुकाबले यह करीब 30 पर्सेंट या 12 रुपये ज्यादा है। इन पाइपलाइंस के लिए मौजूदा टैरिफ 46 रुपये/MMBtu है। गेल इंडिया के डायरेक्टर-फाइनेंस राकेश कुमार जैन ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि टैरिफ बढ़ने से हमारे रेवेन्यू में करीब 1600 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। यह हमारा पीबीटी (टैक्स भुगतान से पहले मुनाफा) बढ़ाने में मदद करेगा। हालांकि, कंपनी ने टैरिफ को बढ़ाकर 68.55 रुपये/MMBtu करने की मांग की थी।
किरीट पारिख कमेटी की सिफारिशें स्वीकार होने की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने कहा है कि 58.61 रुपये/MMBtu का रिवाइज्ड टैरिफ कंपनी के लिए पॉजिटिव है और यह कंपनी के गैस ट्रांसमिशन सेगमेंट का रेवेन्यू 20 बिलियन रुपये बढ़ा सकता है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि सरकार 31 मार्च 2023 से पहले किरीट पारिख कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लेगी। ब्रोकरेज हाउस ने गेल इंडिया के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों के लिए 125 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 120 रुपये का टारगेट दिया था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।