Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gail India Share Price Target 145 rupee expert are bullish on company stock - Business News India

नवरत्न शेयर जिसने 1 लाख रुपये के बनाए 1.3 करोड़, एक्सपर्ट बोले- अभी शेयर खरीदने से तगड़ा फायदा

शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि गेल इंडिया के शेयर लो PE और हाई ROE पर हैं और यह पोर्टफोलियो के लिए आदर्श स्टॉक है। एक्सपर्ट ने गेल इंडिया के शेयरों को बाय रेटिंग और 145 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 03:29 PM
share Share

सरकारी नवरत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। गेल इंडिया के शेयर पिछले 22 साल में 6 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों ने इस पीरियड में 5 बार बोनस शेयर दिया है। अगर मिलने वाले बोनस शेयरों को जोड़ दिया जाए तो 22 साल पहले कंपनी के शेयरों में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज की तारीख में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होता। बाजार के जानकार गेल इंडिया के शेयरों पर अब भी बुलिश और कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

ऐसे 1 लाख रुपये के बन गए 1.3 करोड़ रुपये
गेल इंडिया (Gail India) के शेयर 21 सितंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5.89 रुपये पर थे। सरकारी नवरत्न कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2023 को बीएसई में 101 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 21 सितंबर 2001 में गेल इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 16977 शेयर मिलते। गेल इंडिया ने साल 2001 से लेकर 2022 तक 5 बार बोनस शेयर दिए हैं। अगर बोनस शेयर को जोड़ लें तो मौजूदा समय में उस इनवेस्टर के पास 135810 शेयर होते। गेल इंडिया के शेयर 25 सितंबर को 101 रुपये पर थे, इस हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू 1.37 करोड़ रुपये होती। 
   
यह भी पढ़ें- 1 महीने में 192% रिटर्न, 96 रुपये से बढ़कर 295 रुपये पहुंचा स्टॉक, इस डील का असर

गेल इंडिया ने दिया है 5 बार बोनस शेयर
सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) ने अभी तक 5 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2008 में 1:2 के रेशियो में मार्च 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने मार्च 2018 में 1:3 के रेशियो में, जुलाई 2019 में 1:1 के रेशियो में और सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। 

बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों को 145 रुपये का टारगेट
गेल इंडिया के शेयरों ने पिछले 3 महीने में करीब 19 पर्सेंट रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि गेल इंडिया के शेयर लो PE और हाई ROE पर हैं और यह पोर्टफोलियो के लिए आदर्श स्टॉक है। एक्सपर्ट ने गेल इंडिया के शेयरों को बाय रेटिंग है और इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने को कहा है। GCL ब्रोकिंग के रवि सिंघल का कहना है कि गेल इंडिया के शेयर मीडियम टर्म में 122-125 रुपये तक चढ़ सकते हैं। वहीं, एक साल के पीरियड में सरकारी कंपनी के शेयर 145 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें