Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gail India reported net profit of 2915 crore rupee in june quarter - Business News India

गेल को 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 116% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

सरकारी गैस यूटिलिटी कंपनी गेल इंडिया को जून 2022 तिमाही में 2915 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले गेल इंडिया के मुनाफे में 90.5 पर्सेंट का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 06:58 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी गैस यूटिलिटी कंपनी गेल इंडिया को जून 2022 तिमाही में 2915 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले गेल इंडिया के मुनाफे में 90.5 पर्सेंट का उछाल आया है। एक साल पहले की समान अवधि में गेल इंडिया को 1530 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नेचुरल गैस की मार्केटिंग से हुई बंपर अर्निंग के कारण सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है। गेल इंडिया के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गिरावट के साथ 140.10 रुपये पर बंद हुए हैं। 

37,572 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
अप्रैल-जून 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 116 पर्सेंट बढ़कर 37,572 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 17,387 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2022 तिमाही में कंपनी का टर्नओवर दोगुना से ज्यादा बढ़कर 38,033.30 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 17,702.43 करोड़ रुपये रहा है। 

1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही कंपनी
गेल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 27 जुलाई 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर रिकमंड किया है। कंपनी की 38वीं एनुअल जनरल मीटिंग 26 अगस्त 2022 को है। पिछले एक महीने में गेल इंडिया के शेयरों में करीब 5 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 6.5 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 1 साल में गेल इंडिया के शेयरों में करीब 2 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें