Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gail India Reported 1412 crore rupee Standalone Profit 14 percent drop in Revenue - Business News India

गेल को 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, आमदनी में 14% गिरावट, डबल रेटिंग अपग्रेड से नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

गेल इंडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1412 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा 51.56 पर्सेंट घटा है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 05:16 PM
share Share

सरकारी कंपनी गेल इंडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1412 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा 51.56 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी को 2915.19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। गेल इंडिया को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 603.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

कंपनी के रेवेन्यू में 14 पर्सेंट की गिरावट 
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में गेल इंडिया का रेवेन्यू 32,227.47 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 14.22 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की जून तिमाही में गेल इंडिया का रेवेन्यू 37,572.14 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 1.91 पर्सेंट की गिरावट आई है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में गेल इंडिया का रेवेन्यू 32,858.20 करोड़ रुपये था।    

गेल के शेयरों की रेटिंग को डबल अपग्रेड
यूबीएस सिक्योरिटीज ने गेल इंडिया के शेयरों की रेटिंग को डबल अपग्रेड दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दिया है। साथ ही, कंपनी के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने इससे पहले गेल इंडिया के शेयरों को 80 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। गेल इंडिया के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 122.85 रुपये पर पहुंच गए।   

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें