Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gail India Limited share turns ex dividend today share touches high level - Business News India

एक्स डिविडेंड के दिन रॉकेट बना सरकारी कंपनी का शेयर, निवेशक गदगद 

सरकारी कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (Gail India Limited) ने पिछले महीने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था, 'कंपनी 2 शेयरों पर एक शेयर योग्य निवेशक को देगी। जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये होगा।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 11:07 AM
share Share

गेल (इंडिया) (Gail India) का शेयरों में आज तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के डिविडेंड की रिकाॅर्ड डेट 2 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को है। कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों को 2 स्टाॅक होने पर एक शेयर डिविडेंड के रूप में देगी। बता दें, गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर का भाव NSE में सोमवार की सुबह 10:40 पर 0.27% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। 

सरकारी कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पिछले महीने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था, 'कंपनी 2 शेयरों पर एक शेयर योग्य निवेशक को देगी। जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये होगा। इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकाॅर्ड डेट 2 अगस्त 2022 है।' कंपनी की 38वीं एजीएम 26 अगस्त 2022 को होने जा रही है। जिसपर तब अंतिम मुहर लग सकती है। 

इस साल कैसा है गेल (इंडिया) का प्रदर्शन 

3 जनवरी 2022 को NSE में कंपनी का शेयर का भाव 131.45 रुपये था। तब से अबतक इस कंपनी के शेयरों की कीमतों 11.83% की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल की बात करें तो निफ्टी कंपनी के शेयर के भाव में महज 2.91% की उछाल देखने को मिली है। अच्छी बात है कि पिछले एक महीने के दौरान भी इस कंपनी के शेयरों ने निराश नहीं किया है। 1 जुलाई से 1 अगस्त तक कंपनी के शेयरों में अपट्रेंड देखा गया है। इस दौरान इस सरकारी कंपनी के स्टाॅक ने निवेशकों को 11.07% का रिटर्न दिया है। 

स्टोरी क्रेडिट : लाइव मिंट  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें