Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gail India Gets double upgrade from UBS company Shares reached on new High - Business News India

महारत्न कंपनी को मिला डबल अपग्रेड, नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर, 28% की आ सकती है और तेजी

ब्रोकरेज फर्म UBS ने गेल इंडिया के शेयरों की रेटिंग डबल अपग्रेड की है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले गेल के शेयरों को सेल रेटिंग दी थी, जिसे अब Buy कर दिया है और 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 01:23 PM
share Share
Follow Us on

महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 122.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। गेल इंडिया के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई लेवल है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डबल रेटिंग अपग्रेड के बाद आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी और देखने को मिल सकती है। 

बाय रेटिंग के साथ 150 रुपये टारगेट प्राइस
विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने गेल इंडिया के शेयरों की रेटिंग डबल अपग्रेड की है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले गेल इंडिया के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग दी थी, जिसे अब अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दिया है। साथ ही, कंपनी के शेयरों के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। UBS ने पहले गेल के शेयरों के लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गेल इंडिया के शेयर री-रेटिंग के लिए बिल्कुल फिट हैं।

शेयरों में आ सकती है 28% की और तेजी
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) का कहना है कि गेल इंडिया के शेयरों में 28 पर्सेंट की तेजी और आ सकती है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, कंपनी के शेयर अभी तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में कहा है कि ज्यादा स्टेबल ट्रांसमिशन बिजनेस अब कंपनी की अर्निंग्स में अधिक योगदान करने जा रहा है, जिससे साबित होता है कि साइक्लिकल के मुकाबले अब बिजनेस ज्यादा स्ट्रक्चरल हो रहा है। गेल के शेयरों में इस साल अब तक 21 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।     

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें