सरकारी कंपनी हर शेयर पर देगी ₹4 का डिविडेंड, एक्सपर्ट बुलिश, बोले- ₹125 पर जाएगा भाव, खरीदो
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल ने सोमवार को 31 मार्च (2022-23) को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 40 प्रतिशत या चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
GAIL Dividend: देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल ने सोमवार को 31 मार्च (2022-23) को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 40 प्रतिशत या चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) 21 मार्च 2023 रखा गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ कुल लाभांश भुगतान 2,630 करोड़ रुपये का होगा।
कंपनी ने क्या कहा?
गेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों को उनके निवेश पर दीर्घावधि लाभ उपलब्ध करा रही है। भारत सरकार, कंपनी में 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ, 1,355 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त करेगी। ग्राहकों के लिए मूल्य वृद्धि पर गेल का राजस्व परिचालन से 37% से अधिक बढ़कर ₹35,380 करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी बैंक डूबने से भारतीय बाजार में भूचाल, 217 शेयर 52 हफ्ते के लो पर, निवेशकों के डूबे ₹4.38 लाख करोड़
ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो
बता दें कि गेल का शेयर सोमवार को 110.60 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 1.33% चढ़ा है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 14.49% चढ़ गया है। गेल के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने के सिफारिश कर रहे हैं। CLSA ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 10 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।