Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fortis Malar Hospitals To Sell Malar Hospital In Chennai For 45 Crore Rs To MGM Healthcare - Business News India

फोर्टिस की कंपनी ने इस अस्पताल को बेचा, 45.5 करोड़ रुपये में हुई डील

आपको बता दें कि यह लेनदेन पूरी तरह से नकद सौदा होगा और कंपनी और फोर्टिस हेल्थकेयर दोनों के शेयरधारकों की मंजूरी सहित कुछ अन्य शर्तें जनवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 07:07 PM
share Share
Follow Us on
फोर्टिस की कंपनी ने इस अस्पताल को बेचा, 45.5 करोड़ रुपये में हुई डील

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने कहा कि वह चेन्नई के गांधी नगर स्थित मलार अस्पताल को 45.5 करोड़ रुपये में एमजीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को बेचेगी। फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने गांधी नगर, अडयार, चेन्नई में मलार अस्पताल से संबंधित अपने व्यवसाय को एमजीएम हेल्थकेयर (एमजीएम) को बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि यह सौदा लगभग 45.5 करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पास फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में 62.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कब तक डील होगी पूरी: यह लेनदेन पूरी तरह से नकद सौदा होगा और कंपनी और फोर्टिस हेल्थकेयर दोनों के शेयरधारकों की मंजूरी सहित कुछ अन्य शर्तें जनवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। लगभग 140 बिस्तरों की क्षमता वाला फोर्टिस मलार हॉस्पिटल पिछले कुछ वर्षों से विरासत संबंधी मुद्दों से जूझ रहा है। हालांकि इनमें से कुछ चुनौतियों का समाधान करने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब भी कई पेच है। इसलिए विनिवेश का निर्णय लिया गया है।

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे कंपनी की चुनौतियों ने क्लिनिकल हायरिंग और रिटेंशन को प्रभावित किया है। इस बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर की कीमत 366.30 रुपये पर रही। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत 0.31% की तेजी के साथ बंद हुई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें