विदेशी निवेशक छोड़ रहे अडानी ग्रुप का साथ, समूह की कई कंपनियों के बेचे शेयर
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। विदेशी निवेशकों ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 4.8 पर्सेंट घटाई है।
अडानी ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने सितंबर 2023 तिमाही में अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। यह बात सीएनबीसी-TV18 के एक एनालिसिस में कही गई है। अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से अडानी एंटरप्राइजेज में ओवरसीज होल्डिंग्स में तिमाही आधार पर सबसे ज्यादा गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 4.8 पर्सेंट घटाई है। 30 सितंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 14.52 पर्सेंट रह गई है, जो कि जून तिमाही में 19.34 पर्सेंट थी।
अडानी पोर्ट्स में 3% से ज्यादा घटी हिस्सेदारी
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में भी ओवरसीज होल्डिंग्स घटकर 13.8 पर्सेंट के करीब रह गई है। जून 2023 तिमाही के आखिर में कंपनी में विदेशी निवेशकों को हिस्सेदारी 16.99 पर्सेंट थी। अडानी पोर्ट्स में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 3.16 पर्सेंट घटी है। सीमेंट कंपनी ACC में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी करीब 3 पर्सेंट घटी है और 30 सितंबर के आखिर में यह 7.1 पर्सेंट पर पहुंच गई है।
इन कंपनियों में मार्च तिमाही से हिस्सेदारी में गिरावट
10 लिस्टेड कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले नाम अडानी ट्रांसमिशन), अडानी विल्मर और अडानी टोटल गैस में मार्च 2023 तिमाही से विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घट रही है। अडानी पोर्ट्स और अडानी एनर्जी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर क्रमशः 4.2 पर्सेंट और 3.3 पर्सेंट रह गई है। अडानी पावर और एनडीटीवी को छोड़कर ग्रुप की सभी कंपनियों में सितंबर तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घटी है। एनडीटीवी में विदेशी संस्थागत निवेशकों को हिस्सेदारी बढ़कर 0.05 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि जून तिमाही में 0.02 पर्सेंट थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।