Fixed Deposit: एक्सिस बैंक ने किया FD रेट्स में बदलाव, मिलेगा करीब 8% का ब्याज
एक्सिस बैंक द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर 7.1 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.85 पर्सेंट का ब्याज देगा।

Fixed Deposit: अगर आप अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक खास समयावधि के लिए ब्याज दरों को 10 बेसिस प्वाइंट घटा दिया है। बैंक ने 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 7.20 पर्सेंट से घटाकर 7.10 पर्सेंट कर दिया है। इस बदलाव के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
एक्सिस बैंक के एफडी रेट्स
बता दें कि एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 से 60 दिन की एफडी पर 60 पर्सेंट, 61 दिन से 3 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन की एफडी पर 6.75 पर्सेंट जबकि 1 साल 5 दिन से लेकर 13 महीने की एफडी पर 6.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिलेगा 7.85 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 13 महीने से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद एक्सिस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एचडी पर 3.50 पर्सेंट से 7.85 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 13 महीने से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.85 पर्सेंट का दे रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।