Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fincare Small Finance Bank offering more than 9 percent interest in Fixed deposit - Business News India

750 दिन की FD पर 9.21% तक ब्याज, यह बैंक लेकर आया तगड़ा ऑफर

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 750 दिन की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस अवधि की FD पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.61% ब्याज दे रहा है। 750 दिन की FD पर सीनियर सिटीजन्स को बैंक 9.21% ब्याज दे रहा है

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 05:31 PM
share Share
पर्सनल लोन

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के कुछ डिपॉजिट्स पर फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सामान्य ग्राहकों को 3 से 8.61 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 3.60 से 9.21 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के नए रेट्स 28 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं।

750 दिन की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) 750 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 8.61 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। वहीं, 750 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को बैंक 9.21 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

बैंक के अलग-अलग अवधि के FD रेट्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर बैंक 4.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। 31 दिन से लेकर 45 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 पर्सेंट और 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.76 पर्सेंट ब्याज दे रहा है। 91 दिन से लेकर 180 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि 181 दिन से लेकर 365 दिन तक की FD पर बैंक 6.50 पर्सेंट ब्याज देगा। 

12 महीने से लेकर 15 महीने तक की FD पर बैंक 7.50 पर्सेंट ब्याज देगा। वहीं, 15 महीने और 1 दिन से लेकर 499 दिन तक की एफडी पर बैंक 7.85 पर्सेंट इंटरेस्ट देगा। 500 दिन की एफडी पर फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.21 पर्सेंट का ब्याज देगा। 18 महीने से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर 8.11 पर्सेंट और 24 महीने से लेकर 749 दिन तक की एफडी पर बैंक 8.15 पर्सेंट का ब्याज देगा। 1000 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 8.41 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 1001 दिन से लेकर 36 महीने तक की एफडी पर बैंक 8.11 पर्सेंट ब्याज देगा। 36 महीने से लेकर 42 महीने तक की एफडी पर बैंक 8.25 पर्सेंट ब्याज देगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें