FII to buy 36 lakh share of Pritika Auto Industries Ltd dec quarter stock price 43 rupees - Business News India ₹50 से कम के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीद डाले 36 लाख से अधिक शेयर, निवेशक गदगद , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FII to buy 36 lakh share of Pritika Auto Industries Ltd dec quarter stock price 43 rupees - Business News India

₹50 से कम के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीद डाले 36 लाख से अधिक शेयर, निवेशक गदगद 

Penny Stock: आज हम जिस स्मॉल-कैप शेयरों की बात कर रहे हैं उसने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक पर विदेशी संस्थागत निवेशक भी फिदा हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on
₹50 से कम के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीद डाले 36 लाख से अधिक शेयर, निवेशक गदगद 

Penny Stock: आज हम जिस स्मॉल-कैप शेयरों की बात कर रहे हैं उसने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक पर विदेशी संस्थागत निवेशक भी फिदा हैं और जमकर दांव लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Pritika Auto Industries Ltd) की। प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों में विदेशी निवेशक ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी 1.34 फीसदी से बढ़ाकर 2.41 फीसदी कर दी है।

विदेशी निवेशकों के पास हैं 36,89,881 शेयर
समाप्त दिसंबर 2023 तिमाही के लिए प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एफआईआई के पास कंपनी के 36,89,881 शेयर हैं। यह लिस्टेड  यूनिट  की कुल चुकता पूंजी का 2.41 प्रतिशत हिस्सा  है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में प्रितिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में  FII के पास कंपनी के 11,90,042 शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.34 प्रतिशत था।

शेयरों के हाल
पिछले एक सप्ताह में ₹50 से नीचे के इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। दो सेशंस  से  इसमें  अपर  सर्किट लग  रहा है। पिछले एक महीने में, स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को लगभग 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹16.55 से बढ़कर ₹43.45 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने 150 प्रतिशत रिटर्न दिया है। 

नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।