₹185 तक जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं 4 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव, होगा मुनाफा
Federal Bank Ltd Share: फेडरल बैंक के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। 93 साल पुरानी इस बैंक शेयरों में आने वाले दिनों में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
Federal Bank Ltd Share: फेडरल बैंक के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। 93 साल पुरानी इस बैंक शेयरों में आने वाले दिनों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। फेडरल बैंक के शेयरों की लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 156 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज फेडरल बैंक के स्टॉक को लेकर उत्साहित है। ब्रोकरेज ने फेडरल बैंक के स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है। ट्रेंडलाइन की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के आंकड़ों के अनुसार, उनके पास कंपनी के 48,213,440 इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 753.8 करोड़ रुपये है।
क्या है टारगेट प्राइस
गुरुवार को बाजार खुलने पर प्राइवेट सेक्टर के बैंक का शेयर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 156.30 रुपये पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज ने मौजूदा बाजार प्राइस से 15 फीसदी अधिक कीमत पर स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने फेडरल बैंक को 'बाय' की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए लगभग 15 फीसदी की तेजी के साथ 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फेडरल बैंक स्टॉक एसएंडपी बीएसई 100 इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, फेडरल बैंक के शेयरों में YTD आधार पर 0.13 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीनों में स्टॉक में 1.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। छह महीने में कंपनी के शेयरों में 7.79 फीसदी की तेजी आई है। एक साल में यह शेयर 16.55 फीसदी चढ़ा है। बीएसई पर कंपनी के शेयर की 52-सप्ताह की रेंज 166.65-120.90 रुपये है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, 9 मार्च को कंपनी का मार्केट कैप 38,041.65 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड भी दे चुकी है कंपनी
2023 में कंपनी ने अगस्त महीने में 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। साल 2022 में बैंक ने जुलाई महीने में 1.8 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया। साल 2021 में कंपनी ने जुलाई महीने में 0.7 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। 2019 में, बैंक ने जुलाई महीने में 1.4 रुपये का लाभांश घोषित किया था। 2018 में कंपनी ने अगस्त महीने में 1 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था।
कितनी पुरानी है बैंक
फेडरल बैंक की वेबसाइट के अनुसार प्राइवेट बैंक स्वतंत्रता-पूर्व से चल रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक को 23 अप्रैल, 1931 को त्रावणकोर कंपनी विनियमन, 1916 के तहत त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड, नेदुमपुरम के रूप में शामिल किया गया था। दिसंबर 1949 में स्वर्गीय के.पी. के नेतृत्व में बैंक का नाम बदलकर द फेडरल बैंक लिमिटेड कर दिया गया। होर्मिस, जिन्होंने 1945 में इसका शासन संभाला था। बैंक की वेबसाइट का दावा है कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत, 11 जुलाई, 1959 को, बैंक 20 जुलाई, 1970 को एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बन गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।