Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FD Vs Bank Share Return shares are giving 50 times more returns than fixed deposits

FD Vs Bank Share Return: बैंकों के शेयर फिक्स डिपॉजिट से 50 गुना अधिक दे रहे रिटर्न

अगर आप अपना पैसा बैंक में 7 से 30 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो  अधिक से अधिक आपको 3.5% तक रिटर्न मिलेगा। अगर आप बैंकों के शेयर में एक महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो 2.50 लाख हो गए होते।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Dec 2022 07:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

FD Vs Equity: शेयर बाजार में निवेश निश्चित तौर पर जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर आप जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं तो आप कुछ महीनों या साल में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। चंद दिनों में आपका पैसा दोगुना भी हो सकता है। 

अगर आप अपना पैसा बैंक में 7 से 30 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो अधिक से अधिक आपको साढ़े तीन फीसद तक रिटर्न मिलेगा। यानी आपका एक लाख रुपया एक महीने बाद 103500 रुपये हो जाएगा। इसमें कम होने की गुंजाईश नहीं है। लेकिन, अगर आप इन्हीं बैंकों के शेयर में एक महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आपका पैसा ढाई लाख तक हो जाता है।

बैंक एफडी बनाम बैंक इक्विटी

यहां कुछ सरकारी बैंकों के शेयर और एफडी का एक महीने के रिटर्न की तुलना की गई है। इसमें यूको बैंक 7 से 29 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 2.9 फीसद ब्याज दे रहा है, जबकि इसी बैंक के शेयर एक महीने में 145 फीसद का रिटर्न दिया है।  इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इस अवधि में अपने इक्विटी के निवेशकों को 76 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि एफडी पर सवा तीन फीसद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दोनों में अभी बराबर रिटर्न दिया है।

बैंक    शेयर पर रिटर्न    फिक्स डिपॉजिट पर रिटर्न
यूको बैंक    145%    2.9%
सेंट्रल बैंक    76%    3.25%
इंडियन बैंक    10.68%    2.80% 
इंडियन ओवरसीज बैंक    77.58%    3.25%
पंजाब नेशनल बैंक    38%    3.50% 
स्टेट बैंक    3.00%    3.00%

आपको शेयर में पैसा लगाने से पहले इतना जरूर ध्यान रखना है कि जरूरी नहीं यह पैसा हमेश बढ़े ही। आपका पैसा डूब भी सकता है, लेकिन फिक्स डिपॉजिट में डूबना तो दूर, ब्याज भी मिलेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख