FD पर 9% का रिटर्न, इन 5 बैंक में निवेश पर होगा तगड़ा मुनाफा!
Fixed Deposit: फिक्सड डिपॉजिट (FD Rates) एक ऐसा निवेश है जिसपर लोग आज भी बहुत भरोसा करते हैं। इसके पीछे की दो बड़ी वजहे हैं। पहली वजह रिटर्न की गारंटी और दूसरी वजह पैसा डूबने का कोई डर नहीं।
फिक्सड डिपॉजिट (FD Rates) एक ऐसा निवेश है जिसपर लोग आज भी बहुत भरोसा करते हैं। इसके पीछे की दो बड़ी वजहे हैं। पहली वजह रिटर्न की गारंटी और दूसरी वजह पैसा डूबने का कोई डर नहीं। इन्हीं दोनों कारणों ने इसे आज लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा है। यही वजह है कि बैंक भी समय-समय पर फिक्सड डिपॉजिट में बदलाव करते रहते हैं।
1- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक -
एक साल की एफडी पर बैंक की तरफ से निवेशकों को 7.15 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया जा रहा है। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति बैंक में 400 दिन की एफडी करेगा तो उसे 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसी समय सीमा के लिए सीनियर सीटिजन को 8.10 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
2- Equitas Small Finance बैंक
बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट के लिए 8.20 प्रतिशत की ब्याज दर तय किया है। 444 दिन की एफडी पर बैंक की तरफ से 8.50 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को दिया जा रहा है।
किस बैंक में मिल रहा है 9 प्रतिशत से अधिक का ब्याज
1 - कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.10 प्रतिशत ---- 400 दिन (समय-सीमा)
2- Equitas Small फाइनेंस बैंक - 8.5 प्रतिशत --- 444 दिन (समय-सीमा)
3- उत्कर्ष स्मॉल बैंक - 9.10 प्रतिशत ---- 2-3 साल (समय सीमा)
4- जना स्मॉल फाइनेंस बैंक - 9.0 प्रतिशत ---- 2-3 साल (समय सीमा)
5- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक -- 8.25 प्रतिशत --- 560 दिन (समय सीमा)
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक - 1 साल की एफडी पर 8 प्रतिशत का ब्याज बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल की एफडी पर 9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक की तरफ से 560 दिन की एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त मिलेगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।