Gold Price: सोना-चांदी के गिरे भाव, 3270 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड
Gold-Silver Price Today 5 July 2023: सर्राफा बाजार में बुधवार 5 जुलाई यानी आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3270 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।
Gold-Silver Price Today 5 July 2023: सर्राफा बाजार में बुधवार 5 जुलाई यानी आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 53 रुपये सस्ता होकर 58469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी 152 रुपये प्रति किलो गिरकर 69797 रुपये पर पहुंच गई है। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3270 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।
बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 8000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58469 1754.07 60,223.07 66,245.38
Gold 995 (23 कैरेट) 58235 1747.05 59,982.05 65,980.26
Gold 916 (22 कैरेट) 53558 1606.74 55,164.74 60,681.21
Gold 750 (18 कैरेट) 43852 1315.56 45,167.56 49,684.32
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34204 1026.12 35,230.12 38,753.13
Silver 999 69797 2093.91 71,890.91 79,080.00
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।