Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़fact check new scheme of Modi government Prime Minister Ramban Suraksha Yojana all youth will get 4000 rupees - Business News India

मोदी सरकार की आ गई एक और नई योजना, प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत सभी युवाओं को मिलेंगे 4000 रुपये, यह फेक मैसेज है बचकर रहें

फेसबुक, WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर आजकल फेक न्यूज की बाढ़ आ गई है। मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर आजकल फ्री रिचार्ज से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक मिलने की खबर वायरल हो रही है। अब इन...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Aug 2021 02:15 PM
share Share

फेसबुक, WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर आजकल फेक न्यूज की बाढ़ आ गई है। मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर आजकल फ्री रिचार्ज से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक मिलने की खबर वायरल हो रही है। अब इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत कोरोनावायरस के फ्री इलाज के साथ-साथ सभी युवाओं को केंद्र सरकार 4000 रुपये की सहायता दे रही है। इससे पहले यह भी वायरल हुआ था कि  ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिलने की खुशी में मोदी सरकार सभी नागरिकों  को 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर दे रही है।

ऐसे दावों पर यकीन करने से पहले जान लें कि ये पूरी तरह से फर्जी हैं। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह बात PIB Fact Check में साबित हो चुकी है। पीआईबी भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है। पीआईबी ने इस दावे को लेकर लोगों को अगाह करते हुए कुछ इस तरह से ट्वीट किया है...

ऐसी किसी भी खबर की यहां करें शिकायत

सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें