Fact Check: मोदी सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को दे रही है 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर, यह है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
अगर आप फेसबुक, WhatsApp या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर हैं तो बिना अपनी अक्ल लगाए न तो किसी मैसेज या खबर पर भरोसा करें और न ही उसे फारवर्ड करें। ये मैसेज फेक हो सकते हैं। अब देखिए न, इन दिनों...
अगर आप फेसबुक, WhatsApp या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर हैं तो बिना अपनी अक्ल लगाए न तो किसी मैसेज या खबर पर भरोसा करें और न ही उसे फारवर्ड करें। ये मैसेज फेक हो सकते हैं। अब देखिए न, इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिलने की खुशी में मोदी सरकार सभी नागरिकों को 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर दे रही है।
इस दावे पर यकीन करने से पहले जान लें कि यह पूरी तरह से फर्जी है। वहीं एक अन्य फेक न्यूज के जरिए ये बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सभी स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, पीआईबी ने इसे भी फर्जी बताया है।
दावा:#COVID19 की तीसरी लहर के कारण 30 सितंबर तक सभी स्कूल व कॉलेज बंद किए जा रहे हैं#PIBFactCheck
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है
▶️स्कूल-कॉलेज खोलने व बंद करने का निर्णय राज्य सरकारों द्वारा लिया जाता है
▶️ऐसे फर्जी संदेशों व तस्वीरों को साझा न करें pic.twitter.com/xOsBlNAg4E
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2021
भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह बात PIB Fact Check में साबित हो चुकी है। बता दें पीआईबी भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है। पीआईबी ने इस दावे को लेकर लोगों को अगाह करते हुए कुछ इस तरह से ट्वीट किया है...
दावा: #Olympics2021 में स्वर्ण पदक मिलने की खुशी में भारत सरकार सभी को 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर दे रही है#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फर्जी है।
▶️भारत सरकार ने फ्री रिचार्ज के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
▶️कृपया ऐसे किसी भी फर्जी लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करे। pic.twitter.com/a9KDFX00uV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2021
ऐसी किसी भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत
सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।