Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Experts are bullish on this stock of Rekha Jhunjhunwala Federal Bank say the price will go up to rs 185

रेखा झुनझुनवाला के इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश, बोले ₹185 तक जाएगा भाव

Jhunjhunwala stock:फेडरल बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने फेडरल बैंक (Federal Bank) का टारगेट प्राइस 175 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 12:56 PM
share Share

Jhunjhunwala Portfolio: पिछले कुछ महीनों से फेडरल बैंक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने फेडरल बैंक (Federal Bank) का टारगेट प्राइस 175 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को ‘बाय टैग’ दिया है। बता दें, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का भी निवेश है। 

1 साल में 14% चढ़ा शेयर 

गुरुवार को फेडरल बैंक के शेयरों का भाव 155.65 रुपये प्रति शेयर था। पिछले एक महीने में इस बैंकिंग स्टॉक ने 6 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। हालांकि, बीते एक साल से होल्ड करने वाले इनवेस्टर्स को अबतक महज 14 प्रतिशत का ही फायदा हुआ है। 

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि बैंक के शेयरों का भाव 175 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है। वहीं, Systematix Institutional Equities की रिपोर्ट्स में 180 रुपये के टारगेट प्राइस दिया गया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि लोन सेक्शन में बैंक को 18 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ मिल सकती है। 

रेखा झुनझुनवाला के पास करोड़ों रुपये का शेयर 

फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी (राकेश झुनझुनवाला का मिलाकर) 3.02 प्रतिशत की है। यह शेयर होल्डिंग 31 दिसंबर 2023 तक की है। गुरुवार की बंदी के हिसाब से उनके पास बैंक के 1148 करोड़ रुपये के शेयर हैं। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।) 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें