Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPF interest rate hiked 4 ways to check your epf balance - Business News India

PF पर 8.25% ब्याज का हुआ ऐलान, इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंस

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 235वीं बैठक में 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Feb 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

EPF interest rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर शनिवार को 8.25 प्रतिशत तय कर दी। यह पिछले तीन साल में सर्वाधिक है। सवाल है कि बढ़ी हुई ब्याज दर कब से मिलेगी और आप ईपीएफ बैलेंस की जांच कैसे कर सकते हैं। 

Umang ऐप: कर्मचारी अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाओं तक पहुंच के लिए उमंग ऐप जारी किया था। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं और क्लेम भी कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल: EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपना यूएएन और पासवर्ड एंटर करने के बाद पीएफ पासबुक तक पहुंच सकते हैं। ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देखा जा सकता है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिसकॉल कर भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा EPFO पीएफ बैलेंस की चेक के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर जानकारी ले सकता हैं। इसके लिए EPFOHO UAN ENG (“ENG” को अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षरों से बदलें।

पहले कितनी थी ब्याज दर
ईपीएफओ ने मार्च, 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी। ईपीएफओ ने मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर छह करोड़ उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशक में सबसे कम थी। ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत थी। इससे पहले 1977-78 के लिए ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी।

कब से मिलेगी ब्याज दर
श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 235वीं बैठक में 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस ब्याज दर को आधिकारिक तौर पर सरकारी गजट में अधिसूचित किया जाएगा। इसके बाद, ईपीएफओ अपने ग्राहकों के खातों में स्वीकृत ब्याज दर जमा करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें