Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Employment increased by 29 percent in the first quarter of the financial year - Business News India

वित्तवर्ष की पहली तिमाही में रोजगार 29 प्रतिशत बढ़े, मंत्री ने संसद में दी जानकारी 

केंद्र सरकार ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि छठी आर्थिक जनगणना (2013-14) की तुलना में अर्थव्यवस्था के नौ चयनित क्षेत्रों आईटी, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा में रोजगार में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।...

Tarun Pratap Singh विशेष संवाददता, नई दिल्ली Tue, 21 Dec 2021 02:58 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि छठी आर्थिक जनगणना (2013-14) की तुलना में अर्थव्यवस्था के नौ चयनित क्षेत्रों आईटी, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा में रोजगार में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सदन में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने अप्रैल, 2021 में अखिल भारतीय त्रैमासिक स्थापना आधारित रोजगार सर्वेक्षण शुरू किया है।

अप्रैल से जून 2021 की अवधि के लिए तिमाही रोजगार सर्वेक्षण के पहले दौर के परिणाम के अनुसार, नौ चयनित क्षेत्रों में रोजगार बढ़कर 29 प्रतिशत बढ़कर 3.08 करोड़ हो गया। छठी आर्थिक जनगणना (2013-14) में इन क्षेत्रों में कुल रोजगार 2.37 करोड़ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की अप्रैल से जून की तिमाही में आईटी और बीपीओ क्षेत्र में 152 प्रतिशत की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य में यह वृद्धि दर 77 प्रतिशत शिक्षा में 39 प्रतिशत, विनिर्माण में 22 प्रतिशत, परिवहन में 68 प्रतिशत और निर्माण में 42 प्रतिशत है। वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण यानि पीएलएफएस की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सामान्य स्थिति के आधार पर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अनुमानित बेरोजगारी दर वर्ष 2017-18 में छह प्रतिशत, वर्ष 2018-19 में 5.8 प्रतिशत और वर्ष 2019-20 में 4.8 प्रतिशत रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें