Elon Musk earned 14 8 billion dollars in a single day this amount is almost double the GDP of Maldives एलन मस्क ने एक ही दिन में कमाए 14.8 अरब डॉलर, मालदीव की जीडीपी से करीब दोगुनी है यह रकम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Elon Musk earned 14 8 billion dollars in a single day this amount is almost double the GDP of Maldives

एलन मस्क ने एक ही दिन में कमाए 14.8 अरब डॉलर, मालदीव की जीडीपी से करीब दोगुनी है यह रकम

Adani Ambani Musk Networth:गौतम अडानी इस साल अब तक मालदीव की जीडीपी से अधिक कमाई कर चुके हैं। जबकि, एलन मस्क (Elon Musk) तो मालदीव की जीडपी (GDP) की दोगुनी दौलत एक ही दिन में बना ली।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क ने एक ही दिन में कमाए 14.8 अरब डॉलर, मालदीव की जीडीपी से करीब दोगुनी है यह रकम

Elon Musk Networth: अडानी इस साल अब तक मालदीव की जीडीपी से अधिक कमाई कर चुके हैं। जबकि, एलन मस्क ने तो मालदीव की जीडपी की दोगुनी दौलत एक ही दिन में बना ली। आईएमएफ के मुताबिक मालदीव की जीडीपी 7.5 अरब डॉलर है।, बुधवार को दौलत गंवाने में गौतम अडानी नंबर वन रहे तो एलन मस्क नंबर कमाई में नबंर वन। अडानी की दौलत में 2.67 अरब डॉलर की कमी हुई। 

इस साल दुनिया में सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में नंबर वन पर चल रहे  एलन मस्क ने बुधवार को जोरदार वापसी की है। एक ही दिन में मस्क ने अपने नेटवर्थ में 14.8 अरब डॉलर जोड़कर काफी हद तक अपना नुकसान कम कर लिया है। अब इस साल अबतक मस्क ने 7.40 अरब डॉलर ही गंवाए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 222 अरब डॉलर हो गई है। बुधवार को उन्हें 14.8 अरब डॉलर का फायदा हुआ। 14.8 अरब डॉलर यानी 1480 करोड़ डॉलर। यह रकम भारतीय रुपये में ₹12,30,91,23,00,000 करोड़ होती है। 

बर्नार्ड इस साल दौलत गंवाने में नंबर वन: अब दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले नंबर पर हैं। बर्नार्ड की दौलत में इस साल अब तक 21.5 अरब डॉलर की सेंध लग चुकी है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की दौलत 1.51 अरब डॉलर घटकर 177 अरब डॉलर रह गई है। टॉप-10 अरबपतियों में तीसरे नंबर पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में 2.24 अरब डॉलर कम हुए और उनका नेटवर्थ अब 158 अरब डॉलर पर आ गया है। चौथे नंबर पर काबिज बिलगेट्स की संपत्ति 768 मिलियन डॉलर कम होकर 140 अरब डॉलर रह गई है। 

स्टीव बाल्मर ने भी 280 मिलियन डॉलर गंवाया है। उनके पास अब 135  अरब डॉलर की संपत्ति है और वह अमीरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति बुधवार को 293 मिलियन डॉलर बढ़कर 133 अरब डॉलर हो गई है। जुकरबर्ग छठे स्थान पर हैं।

किस पोजीशन पर हैं अंबानी: लैरी पेज करीब एक अरब डॉलर गंवाकर 128 अरब डॉलर के साथ सातवें और लैरी एलिसन 122 अरब डॉलर के साथ 8वें स्थान पर हैं। नौवें पर सर्गी ब्रिन (121 अरब डॉलर) हैं और 10वें पर वॉरेन बफेट (120 अरब डॉलर)। 11वें नंबर पर मुकेश अंबानी हैं, जिनकी संपत्ति बुधवार को 1.18 अरब डॉलर घटकर 101 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि, इस साल अबतक अंबानी के नेटवर्थ में 5.15 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।