Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़effect of the US market possibility of a rise in the domestic stock market even today

घरेलू शेयर बाजार में आज भी तेजी के आसार, यूएस मार्केट का दिखेगा असर

अगर अमेरिकी शेयर बाजारों का असर भारतीय शेयर मार्केट पर पड़ा तो बीएसई और एनएसई में आज भी रौनक रहेगी। नैस्डैक कंपोजिट 219.35 अंक या 1.58 फीसद बढ़कर 14,138.31 पर बंद हुा था। डाऊ जोन्स में भी बढ़त रही।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 July 2023 06:18 AM
share Share
Follow Us on

Stock Market Updates: अमेरिकी शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहे। बाजार महंगाई कम होने के आंकड़े का जश्न मना रहे हैं। इन आंकड़ों का असर यूएस मार्केट पर पड़ा और  एसएंडपी 500 37.73 अंक या 0.85 फीसद बढ़कर 4,510.04 अंक पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 219.35 अंक या 1.58 फीसद बढ़कर 14,138.31 पर और डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 44.48 अंक या 0.14 फीसद बढ़कर 34,395.14 पर पहुंच गया। अगर अमेरिकी शेयर बाजारों का असर भारतीय शेयर मार्केट पर पड़ा तो बीएसई और एनएसई में आज भी रौनक रहेगी।

बता दें अमेरिकी उत्पादक मुद्रास्फीति भी वार्षिक वृद्धि लगभग तीन वर्षों में सबसे कम है। जून में उत्पादक मूल्य सूचकांक (producer price index )  0.1 फीसद चढ़ गया। यह अगस्त 2020 के बाद से साल-दर-साल आधार पर मई में 0.9 फीसद की वृद्धि के बाद सबसे छोटी बढ़त थी। अमेरिका की एक अलग रिपोर्ट से पता चला है कि 8 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए स्टेट जॉबलेस बेनीफिट्स (बेरोजगारी भत्ता) के शुरुआती दावे 12,000 घटकर  237,000 रह गए, लेकिन कुल मिलाकर श्रम बाजार टाइट है।

गुरुवार को सेंसेक्स 66000 को छूकर लौटा

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स पहली बार 66,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और यह सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 164.99 अंक यानी 0.25 फीसद की तेजी के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 670.31 अंक यानी 1.02 फीसद की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 66,064.21 अंक पर चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29.45 अंक यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 19,413.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 182.7 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 19,567 अंक तक चला गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें