Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Edelweiss Mutual buys yes bank more share in jan 2023 what do small investors

Yes Bank पर बढ़ा इस फंड का विश्वास, जनवरी में खरीदे हजारों शेयर, छोटे निवेशक क्या करें? 

यस बैंक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार बैंक Edelweiss Mutual Fund ने जनवरी 2023 में कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। 31 जनवरी 2023 तक Edelweiss Mutual Fund की यस बैंक के 4,84,135 शेयर हो गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 16 Feb 2023 10:04 AM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक शेयर इस समय काफी दबाव में हैं। दिसंबर 2022 में एनएसई में 24.75 रुपये के लेवल पर जाने के बाद इस बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। बीते 2 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक हाई से 35 प्रतिशत गिर गया है। बीएसई में आज सुबह (16 फरवरी 2023) को सुबह 9.30 मिनट पर कंपनी के शेयर 16.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यस बैंक के शेयरों में गिरावट के बीच Edelweiss Mutual Fund इस प्राइवेट बैंक पर अपना भरोसा कायम रखा है। 

Edelweiss Mutual Fund की यस बैंक में शेयर होल्डिंग कितनी है? 

यस बैंक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार बैंक Edelweiss Mutual Fund ने जनवरी 2023 में कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। 31 जनवरी 2023 तक Edelweiss Mutual Fund की यस बैंक के 4,84,135 शेयर हो गए थे। जबकि दिसंबर में Edelweiss Mutual Fund के पास यस बैंक के 4,65,671 शेयर ही थे। यानी इस फंड कंपनी ने शेयरों के दाम गिरते ही फिर बड़ा दांव खेला दिया है। 

स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट की क्या राय है? 

यस बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार यस बैंक के शेयर 16 रुपये से 24 रुपये के बीचे ट्रेड कर रहे हैं। लेकिन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक का लॉक इन पीरियड मार्च 2023 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में यस बैंक के शेयरों का भाव 14 रुपये से 16 रुपये के बीच आ सकता है। एक्सपर्ट्स पोजीशनल निवेशकों को 14 रुपये से 16 रुपये के बीचे इस स्टॉक को खरीदने और 24 रुपये से 26 रुपये के बीच बेचने की सलाह दे रहे हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें