ED searches realty major DLF in money laundering case against Supertech - Business News India सुपरटेक के खिलाफ ED का एक्शन, DLF के परिसरों की तलाशी ली, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़ED searches realty major DLF in money laundering case against Supertech - Business News India

सुपरटेक के खिलाफ ED का एक्शन, DLF के परिसरों की तलाशी ली

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में हुई कार्रवाई के दौरान कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई सुपरटेक के खिलाफ ईडी की जांच से जुड़ी है। 

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSat, 25 Nov 2023 03:34 PM
share Share
Follow Us on
सुपरटेक के खिलाफ ED का एक्शन, DLF के परिसरों की तलाशी ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट फर्म सुपरटेक और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत गुरुग्राम में प्रमुख रियल्टी कंपनी DLF के परिसरों की तलाशी ली है। आधाकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में हुई कार्रवाई के दौरान कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई सुपरटेक के खिलाफ ईडी की जांच से जुड़ी है। 

जून में हुई थी बड़ी गिरफ्तारी: आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में सुपरटेक के प्रमोटर राम किशोर (आर के) अरोड़ा को जून में गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पुलिस विभागों द्वारा सुपरटेक लिमिटेड और उसके समूह की कंपनियों के खिलाफ 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की गई 26 एफआईआर से जुड़ा है।

क्या कहना है जांच एजेंसी का: ईडी ने कहा था कि 'सुपरटेक समूह के माध्यम से सैकड़ों करोड़ रुपये की भारी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई और वे ग्राहकों को समय पर फ्लैटों का कब्जा देने के लिए अपने सहमत दायित्वों का पालन करने में विफल रहे।' इसमें दावा किया गया है कि सुपरटेक समूह ने 2013-14 में गुरुग्राम में जमीन खरीदने के लिए ग्राहकों और घर खरीदारों से प्राप्त 440 करोड़ रुपये अत्यधिक ऊंची कीमतों पर निकाल लिए, जबकि नोएडा में उनकी पहले से वादा की गई परियोजनाएं पूरी नहीं हुईं।

आरोप है कि इस नई अधिग्रहीत भूमि पर एक नई परियोजना शुरू की गई और सैकड़ों घर खरीदारों से एडवांस जुटाई गई और बैंकों/एनबीएफसी से ऋण लिया गया, जो एनपीए बन गया और बैंकों द्वारा इसे 'धोखाधड़ी' घोषित कर दिया गया।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।