Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Downturn in the US stock market Dow Jones plunged 12 poin 9 percent huge impact should be sensex nifty

कोरोना: अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार, डाउ जोंस 12.9 फीसद लुढ़का, भारत में 'अमंगल' होने के पूरे आसार

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कोरोना के कहर से हाहाकार मच गया। डाउ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी के लिए यह 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ। डाउ जोंस खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। तीन...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 March 2020 08:07 AM
share Share

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कोरोना के कहर से हाहाकार मच गया। डाउ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी के लिए यह 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ। डाउ जोंस खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। 12 मार्च को जब अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई थी तो इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 प्वाइंट तक गिर गया था और यहां लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। एक्सपर्ट की मानें तो आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए अंमगल होने के पूरे आसार हैं। डाउ जोंस सोमवार को 12.9 फीसद लुढ़क कर 21188 के स्तर पर आ गया है। वहीं नैस्डैक में भी 12.32 फीसद और एसएंडपी 500 में 11.98 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

corona  stock market  global market  dow jones  nikkei  us stock market  black friday  mahagravitra

भारत पर असर

अमेरिकी बाजार पर होने वाला सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखता है। पिछले गुरुवार को जब डाउ जोंस पर लोअर सर्किट लगा उसके बाद देश के बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला था। 12 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित करने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2919 अंक गोता लगाने के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। यह 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 825 अंकों के भारी नुकसान के साथ 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ।  मंगलवार को भी बाजार खुलने पर देश के बाजारों में एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

बीयरिश मार्केट की ओर भारतीय बाजार

अमेरिकी बाजार बीयर मार्केट की ओर बढ़ रहा है। बीयर मार्केट ऐसी स्थिति होती है,जब इंडेक्स या निवेश की वैल्यू हाल के उच्च स्तर से 20% या उससे नीचे गिर जाती है। इस साल सेंसेक्स अब तक 24% गिर चुका है। एक जनवरी को सेंसेक्स 41,306 अंकों पर खुला था, जबकि 16 मार्च को सेंसेक्स 31,309 अंकपर बंद। 

तारीख सेंसेक्स में गिरावट
16 मार्च 2713
12 मार्च 2919
9 मार्च 1941
6 मार्च 894
28 फरवरी 1448
1 फरवरी 988
20 जनवरी 735
6 जनवरी 764

गिरावट की वजह

अमेरिकी शेयर बाजार के धड़ाम होने के पीछे अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में एक फीसदी की कटौती भी है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5% की कटौती की थी। फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी फैसला किया है। वहीं, न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी आपातकालीन बैठक के बाद सोमवार को ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसी का असर अमेरिका का डाउ जोंस पर देखने को मिल रहा है।


 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें