अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट की आंधी से उखड़ सकता है घरेलू मार्केट
गिरावट की इस आंधी में अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के शेयर औंधेमुंह गिर पड़े। अमेजन इंक 1.78 फीसद टूटकर 92.25 डॉलर पर आ गया। एप्पल इंक में 1.49 फीसद की गिरावट रही। यह 150.59 डॉलर पर बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को चली गिरावट की आंधी में वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 1.66 फीसद या 543 अंक लुढ़क कर 32254 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.85 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 73 अंकों की गिरावट के साथ 3918 पर और नैस्डैक 2.05 फीसद या 237 अंकों का गोता लगाने के बाद 11338 के स्तर पर बंद हुआ। अगर इसका प्रभाव आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी लाल हो सकते हैं।
गिरावट की इस आंधी में अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के शेयर औंधेमुंह गिर पड़े। अमेजन इंक 1.78 फीसद टूटकर 92.25 डॉलर पर आ गया। एप्पल इंक में 1.49 फीसद की गिरावट रही। यह 150.59 डॉलर पर बंद हुआ। टेस्ला इंक ने 4.99 फीसद का गोता लगाकर 172.92 डॉलर पर बंद हुआ। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक 2.10 फीसद टूटकर 92.66 अरब डॉलर पर रहा गया। नेट फ्लिक्स में 4.49 फीसद की गिरावट रही तो वॉल्ड डिज्नी में 3.18 फीसद की।
तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक टूटा
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट हुई और बीएसई सेंसेक्स लगभग 540 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली के दबाव से बाजार नुकसान में रहे। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स तीन दिन की बढ़त के बाद मजबूती के साथ खुला, लेकिन दिन के कारोबार में भारी बिकवाली के चलते 541.81 अंक यानी 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 59,806.28 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसद टूटकर 17,589.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.31 फीसद के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।