Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diwali kab hai 2023 gold price surge by Rs 10500 from last dipawali last year the price was Rs 50580

दिवाली कब है कि बजाय यह पूछिए कि आज कितना चढ़ा सोने का भाव

Gold Price: पिछले साल की दिवाली के मुकाबले सोना अभी ही करीब 10500 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। पिछले साल 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन सोने का भाव 50580 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 01:16 PM
share Share

Gold-Silver Price 3 November: दिवाली कब है के बजाए अगर आप यह पूछें कि पिछली दिवाली से इस दिवाली सोना महंगा हुआ है या सस्ता, तो जवाब है-बहुत महंगा। क्योंकि पिछले साल की दिवाली के मुकाबले सोना आज के डेट में करीब 10500 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। पिछले साल 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन सोने का भाव 50580 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस बार दिवाली 12 नवंबर यानी रविवार के दिन मनाई जाएगी। 

दिवाली से पहले सोने के भाव में तेजी दिखने लगी है। दूसरी ओर चांदी के भाव में गिरावट है। शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव महज 13 रुपये चढ़कर 61105 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 774 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से 634 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 6600 रुपये सस्ती है।

आज 24 कैरेट सोना अब 1833 रुपये जीएसटी के साथ 62938 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। जबकि, जीएसटी समेत चांदी की कीमत 73037 रुपये प्रति किलो हो गई है। अगर 23 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आईबीजेए के मुताबिक आज यह 60741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इस पर 1822 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा। जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 62685 रुपये हो गई है।

22 कैरेट सोने का भाव आज 55972 रुपये है और 1679 रुपये जीएसटी के साथ यह 57537 रुपये हो गया है। इसके साथ ही 18 कैरेट सोने का दाम 45829 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 1374 रुपये जीएसटी लगेगा यानी इस सोने की कीमत अब 47203 रुपये हो गई है।  

आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें