Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diwali 2022 Gold Silver Price today huge down from oct record level gold cheapest 1700 rupee silver drop rs 5k - Business News India

दिवाली पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, चेक करें दिल्ली-पटना समेत अन्य शहरों क्या चल रहा भाव?

Gold Silver Price On Diwali 2022: दिवाली के शुभ मौके पर भारतीय सोना खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 10:57 AM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price On Diwali 2022: दिवाली के शुभ मौके पर भारतीय सोना खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली सोने-चांदी (gold silver latest price) की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सोने चांदी के रेट (Gold silver price today) घट रहे हैं। आइए जानते हैं आज किस शहर में किस रेट पर गोल्ड-सिल्वर बिक रहे हैं...

इस महीने सोने चांदी के रेट में गिरावट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना इस महीने अक्टूबर के हाई 51,838 रुपये के मुकाबले 1,776 गिरकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी इस महीने के हाई 61034 रुपये के मुकाबले 5,479 रुपये टूटकर 55555 रुपये पर आ गई है। 

कैरेट वाइज गोल्ड का लेटेस्ट भाव
1. 24 कैरट सोने का लेटेस्ट भाव 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट सोने का भाव 6 अक्टूबर को इस महीने के अब तक के सबसे हाई 51838 रुपये पर पहुंच गया था। अब यह 1,776 रुपये गिरकर 50062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
2. 23 कैरेट सोना इस महीने के हाई से 1,768 रुपये तक सस्ता हुआ है। 8 अक्टूबर को इसकी कीमत 51630 रुपये पर पहुंच गई थी, अब यह 49862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
3. 22 कैरेट सोना के दाम 45,857 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह इस महीने के हाई 47484 रुपये प्रति दस ग्राम से 1,627 रुपये सस्ता होकर 45857 रुपये पर आ गया है।
4. 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट रेट 37,547 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 6 अक्टूबर को 38879 रुपये के मुकाबले 1,332 रुपये सस्ता हुआ है।
5. 14 कैरेट का सोना 29,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 14 कैरेट सोने का भाव इस महीने के हाई 30325 रुपये से 1,039 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। 

दिल्ली, मुंबई समेत के रेट 
goodreturns के मुताबिक, आज 23 अक्टूबर को सोना 1 रुपये महंगा हुआ है। 22 कैरेट सोने के भाव में आज 1 रुपये की गिरावट है और यह 4701 रुपये प्रति एक ग्राम पर बिक रहा है। 24 कैरेट सोना एक रुपये महंगा होकर 5,129 रुपये प्रति एक ग्राम पर बिक रहा है। 
दिल्ली में आज 22 कैरेट का सोना 47,150 रुपये और 24 कैरेट सोना 52,450 रुपये में मिल रहा है। 
मुंबई में 22 कैरेट का सोना 47,010 रुपये और 24 कैरेट सोना 51,290 रुपये में बिक रहा है।
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,060 रुपये और 24 कैरेट सोना 51,290 रुपये पर बिक रहा है।
चेन्नई में 22  कैरेट सोना 47,410 रुपये और 24 कैरेट सोना 52,710 रुपये में बिक रहा है। 
पटना में 22  कैरेट सोना 47,040 रुपये और 24 कैरेट सोना 51,290 रुपये में बिक रहा है। 
जयपुर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना क्रमश: 47,150 . 51,450 रुपये में बिक रहा है। 


 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें