डीजल की कीमतों में 20 रुपये का इजाफा, इस कंपनी ने बढ़ाए दाम, ₹129 पर बिक रहा पेट्रोल
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया (Shell India) ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों (Diesel Prices) में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया (Shell India) ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों (Diesel Prices) में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों पर लगाम लगाई हुई है। इंटरनेशनल लेवल पर कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की भारतीय यूनिट ने पिछले हफ्ते ईंधन कीमत में रोजाना चार रुपये की बढ़ोतरी की।
यहां 129 रुपये में बिक रहा पेट्रोल
दक्षिण एवं पश्चिम भारत में खास मौजूदगी रखने वाली शेल इंडिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं।
यहां मिलेगा सस्ता तेल
पब्लिक सेक्टर की तेल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। डीलरों का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसा होने पर मुंबई में बृहस्पतिवार को डीजल के दाम 134 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएंगे।
कंपनी ने बढ़ी कीमतों पर क्या कहा?
इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''शेल इंडिया डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि करती है। हम अपने ग्राहकों की परेशानियों को समझते हैं लेकिन हमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है।''
हालांकि, देश के अधिकांश हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों की ही बहुतायत होने से ग्राहकों को अभी पुरानी दर पर ही डीजल एवं पेट्रोल मिल रहे हैं। इन कंपनियों के कुल 79,204 पेट्रोल पंप देशभर में मौजूद हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।