Dhanlaxmi Bank Shares hits over 9 year high bank stock rallied 69 percent in 2 week - Business News India 9 साल के हाई पर पहुंचे इस बैंक के शेयर, 2 हफ्ते में 69% उछला शेयर का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dhanlaxmi Bank Shares hits over 9 year high bank stock rallied 69 percent in 2 week - Business News India

9 साल के हाई पर पहुंचे इस बैंक के शेयर, 2 हफ्ते में 69% उछला शेयर का भाव

धनलक्ष्मी बैंक के शेयर 9 साल के हाई पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 51.21 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 2 हफ्ते में बैंक के शेयरों में 69% का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on
9 साल के हाई पर पहुंचे इस बैंक के शेयर, 2 हफ्ते में 69% उछला शेयर का भाव

कमजोर बाजार में भी धनलक्ष्मी बैंक के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। धनलक्ष्मी बैंक के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के सात 51.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयर गुरुवार को 9 साल से ज्यादा के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। अगस्त 2014 के बाद प्राइवेट बैंक के शेयरों का यह हाइएस्ट लेवल है। बैंक के शेयर बुधवार को 46.56 रुपये पर बंद हुए थे। धनलक्ष्मी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.50 रुपये है।

2 हफ्ते में 69% से ज्यादा की तेजी
धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयरों में 2 हफ्ते में तूफानी तेजी आई है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर पिछले 2 हफ्ते में 69 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। धनलक्ष्मी बैंक के शेयर 11 जनवरी 2024 को 30.29 रुपये पर थे। प्राइवेट बैंक के शेयर गुरुवार 25 जनवरी को 51.21 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में बैंक के शेयर 29.6 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल अब तक धनलक्ष्मी बैंक के शेयरों में 65.5 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक महीने में धनलक्ष्मी बैंक के शेयरों में 74 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस अवधि में प्राइवेट बैंक के शेयर 29.41 रुपये से बढ़कर 51.21 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

एक साल में बैंक के शेयरों में 197% का उछाल
धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयरों में पिछले एक साल में 197 पर्सेंट का उछाल आया है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर 27 जनवरी 2023 को 17.20 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 25 जनवरी 2024 को 51.21 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में धनलक्ष्मी बैंक के शेयरों में 145 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 6 महीने की अवधि में बैंक के शेयर 20.90 रुपये से बढ़कर 51.21 रुपये पर जा पहुंचे हैं। धनलक्ष्मी बैंक का हेडक्वॉर्टर केरल के त्रिसूर में है। बैंक की 257 ब्रांचेज हैं। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।