Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock HAL jumped today more than 4 percent market cap crossed rs 2 lakh crore

डिफेंस स्टॉक शेयर बाजार में गरजा, आज बना नया रिकॉर्ड, शेयरों की मची है लूट

Defence Stock: शुक्रवार की सुबह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 3038.60 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। कुछ ही देर बाद ये 3038.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Jan 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस स्टॉक शेयर बाजार में गरजा, आज बना नया रिकॉर्ड, शेयरों की मची है लूट

Multibagger Stock: शेयर बाजार में सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share Price) ने धूम मचा कर रखी है। यह दिग्गज स्टॉक आज नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3038.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ रुपये को पार गया है। 

शुक्रवार की सुबह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 3038.60 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। लेकिन कुछ ही देर बाद ये 3038.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैप सुबह 10 बजे के करीब 201130.74 रुपये के लेवल पर था। 

1 साल में पैसा किया डबल 

पिछले एक साल के दौरान हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो चुका है। बीते 6 महीने की बात करें तो सरकारी कंपनी में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले एक महीने में यह स्टॉक 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल किया है। 

सरकार के पास है मालिकाना हक 

Trendlyne के डाटा के अनुसार हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का 71.60 प्रतिशत हिस्सा सरकार के पास है। वहीं, 1 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर के सरकार की भी है। 

कंपनी समय-समय पर निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान करती आ रही है। साल 2023 में एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 35 रुपये का फायदा डिविडेंड के जरिए हुआ था। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें