डिफेंस स्टॉक शेयर बाजार में गरजा, आज बना नया रिकॉर्ड, शेयरों की मची है लूट
Defence Stock: शुक्रवार की सुबह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 3038.60 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। कुछ ही देर बाद ये 3038.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार है।

Multibagger Stock: शेयर बाजार में सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share Price) ने धूम मचा कर रखी है। यह दिग्गज स्टॉक आज नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 3038.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ रुपये को पार गया है।
यह भी पढ़ेंः 9 जनवरी को ओपन हो रहा है आईपीओ, ग्रे मार्केट में कंपनी की धूम, हर दिन बढ़ रहा है जीएमपी
शुक्रवार की सुबह हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 3038.60 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। लेकिन कुछ ही देर बाद ये 3038.60 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैप सुबह 10 बजे के करीब 201130.74 रुपये के लेवल पर था।
1 साल में पैसा किया डबल
पिछले एक साल के दौरान हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो चुका है। बीते 6 महीने की बात करें तो सरकारी कंपनी में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले एक महीने में यह स्टॉक 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल किया है।
यह भी पढ़ेंः कंपनी ने किया डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 80 प्रतिशत का फायदा
सरकार के पास है मालिकाना हक
Trendlyne के डाटा के अनुसार हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का 71.60 प्रतिशत हिस्सा सरकार के पास है। वहीं, 1 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर के सरकार की भी है।
कंपनी समय-समय पर निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान करती आ रही है। साल 2023 में एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 35 रुपये का फायदा डिविडेंड के जरिए हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।