Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Data consumption in lockdown increased in smaller cities than metro download speed dropped by 20 pct idea vodafone jio airtel

लॉकडाउन में Data की खपत मेट्रो से ज्यादा छोटे शहरों में बढ़ी, डाउनलोड स्पीड में 20% तक गिरावट 

कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मोबाइल डाटा की खपत मेट्रो शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा तेजी से बढ़ी है। दूरसंचार विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर से अधिकांश लोग काम कर...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली | Fri, 3 April 2020 09:51 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मोबाइल डाटा की खपत मेट्रो शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा तेजी से बढ़ी है। दूरसंचार विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर से अधिकांश लोग काम कर रहे हैं। वहीं, दूरस्थ शिक्षा, एंटरटेनमेंट के लिए भी ब्रॉडबैंड मोबाइल पर निर्भरता बढ़ी है जिस वजह से इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड में लगभग 20% तक गिरावट आई है। विशेषकर सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच के बीच परेशानी का सामना कामकाजी लोगों को करना पड़ रहा है।

वीडियो को एचडी से एसडी में करने से कमी आई

दूरसंचार विभाग के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में तो मोबाइल डाटा की खपत महज तीन फीसदी बढ़ी है, जबकि छोटे शहरों में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, औसत खपत में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

लॉकडाउन में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची टीवी दर्शकों की संख्या

देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिये लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान टीवी दर्शकों की संख्या 37 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से टीवी दर्शकों की संख्या बढ़ी है। बार्क ने कहा कि 27 मार्च से शुरू सप्ताह के दौरान बढ़े दर्शकों में पुरुषों की संख्या अधिक है। लोग खबरों तथा इंफोटेनमेंट श्रेणी को देखना अधिक पसंद कर रहे हैं। उसने कहा कि दैनिक दर्शकों की संख्या औसतन 6.2 करोड़ रोजाना बढ़ी है। लोगों ने सप्ताह के दौरान टीवी देखने में 1,200 अरब मिनट खर्च किये।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें