इंडियन ऑयल ने डाबर से की बड़ी डील, 14 करोड़ LPG ग्राहकों से होगा कनेक्ट
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने डाबर इंडिया के साथ एक डील की है। इस डील के तहत देश भर में इंडेन रसोई गैस (एलपीजी) के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के विभिन्न प्रोडक्ट की आसान...
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने डाबर इंडिया के साथ एक डील की है। इस डील के तहत देश भर में इंडेन रसोई गैस (एलपीजी) के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के विभिन्न प्रोडक्ट की आसान पहुंच होगी। आपको बता दें कि डाबर तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी है।
क्या कहा कंपनी ने: डाबर इंडिया और इंडियन ऑयल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस डील के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिए खुदरा कारोबार भागीदार बनेंगे। वे अपने डिलिवरी कर्मियों के माध्यम से डाबर के सभी प्रोडक्ट की बिक्री सीधे अपने एलपीजी ग्राहकों के परिवार को करने में मदद करेंगे।’’
इस पहल से डाबर इंडिया को इंडियन ऑयल के बड़ी संख्या में भारतीय घरों तक पहुंच का लाभ मिलेगा। बता दें कि इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन वितरक और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं।
डाबर इंडिया का मुनाफा बढ़ा: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में डाबर का मुनाफा 2.19 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा 504.35 करोड़ रुपए है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में डाबर ने 493.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।