DA में एक बार फिर 15% तक इजाफा, सरकार ने इन कर्मचरियों को दी खुशखबरी
बता दें कि अक्टूबर महीने में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 42% से बढ़ाकर 46% कर दिया गया।
dearness allowance news: छठे वेतन आयोग और पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले कुछ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकार ने इस तरह के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ा दिया है। बता दें कि अक्टूबर महीने में सातवें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गई थी।
कितना बढ़ा डीए: छठे वेतन आयोग के दायरे में आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मूल वेतन पर मिलने वाला मौजूदा 221% से बढ़ाकर 230% कर दिया गया है। मतलब ये कि 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते की संशोधित दर 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी है। इसी तरह, पाचवें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें दो कैटेगरी के कर्मचारी हैं, जिनके भत्ते में इजाफा हुआ है।
जिन कर्मचारियों के मूल वेतन के साथ डीए के 50% के विलय के लाभ की अनुमति नहीं दी है। उन कर्मचारियों को डीए को 462% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 477% किया जा सकता है। वहीं, जिन कर्मचारियों के मूल वेतन के साथ डीए के 50% के विलय का लाभ दिया गया है। ऐसे कर्मचारियों को देय डीए 412% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 427% किया जा सकता है। इस तरह, 15 प्रतिशत की डीए बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर में कितना बढ़ा डीए: बीते अक्टूबर महीने में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 42% से बढ़ाकर 46% कर दिया गया। संशोधित दर 1 जुलाई, 2023 से लागू है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।