Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cupid limited announced 1 bonus share and stock split Company delivered 22000 percent return - Business News India

1 बोनस शेयर और स्टॉक बांटने का ऐलान, 8 रुपये से 1800 रुपये के पार पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर

स्मॉलकैप कंपनी क्यूपिड लिमिटेड अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। साथ ही, कंपनी ने शेयर बांटने का भी ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों में 22000% से ज्यादा का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Jan 2024 05:15 AM
share Share
पर्सनल लोन

स्मॉलकैप कंपनी क्यूपिड लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। साथ ही, कंपनी ने 1:10 के रेशियो में शेयर बांटने को भी मंजूरी दी है। क्यूपिड लिमिटेड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटेगी। क्यूपिड लिमिटेड मेल और फीमेल कंडोम, वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट्स और IVD किट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट करती है। 

22000% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2024 को 8.08 रुपये पर थे। क्यूपिड लिमिटेड के शेयर 24 जनवरी 2024 को 1865.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 10 साल से भी कम में 22239 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 20 साल में कंपनी के शेयरों में 31900 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। इस अवधि में क्यूपिड लिमिटेड के शेयर 5.83 रुपये से बढ़कर 1865.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

एक साल में शेयरों में 610% से ज्यादा का उछाल
क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में 610 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2023 को 262.50 रुपये पर थे, जो कि 24 जनवरी 2024 को 1865.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में 517 पर्सेंट की अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 301.50 रुपये से बढ़कर 1865.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2034.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235.30 रुपये है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख