Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Crypto currency Bitcoin jump at two year high what is the reason behind this rise

क्रिप्टो करेंसी Bitcoin दो साल के हाई पर, क्या है इस तेजी के पीछे का कारण?

Crypto Currency: इस साल बिटकॉइन अब तक 21 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। बिटकॉइन की कीमतों में तेजी पिछले साल जनवरी से शुरू हुई थी। 2023 में बिटकॉइन 150 फीसदी से अधिक चढ़ा था। क्या है इस तेजी के पीछे का राज...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, Fri, 16 Feb 2024 05:49 AM
share Share

Bitcoin: क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में ईटीएफ की मंजूरी मिलने के बाद खरीदारी तेज हो गई है। गुरुवार को बिटकॉइन 53,311 डॉलर यानी करीब 45 लाख रुपये के भाव से ऊपर कारोबार कर रहा था। दिसंबर 2021 के बाद एक बार फिर बिटकॉइन का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर यानी एक लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया। बिटकॉइन का पिछला रिकॉर्ड उच्च स्तर 69000 डॉलर था जो नवंबर 2021 में आया था।

कॉइनडेस्क डेटा से पता चलता है कि बिटकॉइन ने अपनी उड़ान जारी रखी और गुरुवार को 1.34 प्रतिशत बढ़कर 53,311 डॉलर पर कारोबार किया। मंगलवार को दो साल से अधिक समय के बाद पहली बार इसकी कीमत 50,000 डॉलर तक पहुंची थी। बिटकॉइन का 50,000 डॉलर पर आखिरी कारोबार दिसंबर 2021 में हुआ था।

इस साल बिटकॉइन अब तक 21 प्रतिशत उछला

इस साल बिटकॉइन अब तक 21 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। बिटकॉइन की कीमतों में तेजी पिछले साल जनवरी से शुरू हुई थी। 2023 में बिटकॉइन 150 फीसदी से अधिक चढ़ा था। इसकी कीमतों में तेजी के पीछे की वजह यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स को अनुमति मिलने की संभावना थी। इसके बारे में बातें पिछले साल से ही शुरू हो गई थी लेकिन अनुमति इस साल जनवरी में मिली।

क्यों उछल रहा बिटकॉइन

विश्लेषकों के मुताबिक, नए ईटीएफ का फ्लो 2024 में 10 अरब डॉलर के आंकड़े के पार कर सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के विश्लेषकों का कहना है कि अकेले इस वर्ष 50 अरब डॉलर से लेकर 100 अरब डॉलर का निवेश ईटीएफ में देखने को मिल सकता है। अमेरिका का बाजार नियामक यूएस एसईसी लंबित सात बिटकॉइन ईटीएफ आवेदनों पर मई में अंतिम निर्णय लेने वाला है और उन्हें मंजूरी दे सकता है। ऐसे में बिटकॉइन ईटीएफ के कारण निवेश बढ़ना तय माना जा रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें