Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Corona vaccine breaks the gold silver boom

सोना 2641 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा, चांदी 5840 रुपये प्रति किलो कमजोर

रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन लाने की घोषणा ने सोने-चांदी की आसमान छू रही कीमतों पर ऐसा ब्रेक लगाया कि बीते हफ्ते दोनों धातुओं की चमक फीकी पड़ गई। तीन से 7 अगस्त के बीच सर्राफा बाजारों में नए शिखर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Aug 2020 02:27 PM
share Share

रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन लाने की घोषणा ने सोने-चांदी की आसमान छू रही कीमतों पर ऐसा ब्रेक लगाया कि बीते हफ्ते दोनों धातुओं की चमक फीकी पड़ गई। तीन से 7 अगस्त के बीच सर्राफा बाजारों में नए शिखर पर पहुंचने वाला सोने का हाजिर भाव 10 से 14 अगस्त के बीच ऐसा फिसला कि 2641 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट गया। जबकि 3 से 7 अगस्त के बीच यह 2302 रुपये उछला था। 

2641 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा सोना

तारीख सोने रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
14 अगस्त 2020 52874 67768
13 अगस्त 2020 52701 67439
12 अगस्त 2020 52626 65749
11 अगस्त 2020 53951 71211
10 अगस्त 2020 55515 73608

स्रोत: IBJA

अगर इस दौरान चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो  सर्राफा बाजार में 5840 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। जबकि यही चांदी 3 से 7 अगस्त के बीच 10243 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई थी। सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने की एक वजह अमेरिका सहित भारत में एक और आर्थिक पैकेज की चर्चा भी है। इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है। 

अगस्त के पहले हफ्ते 10243 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई थी चांदी

तारीख सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
07 अगस्त 2020 56126 75013
06 अगस्त 2020 55914 73617
05 अगस्त 2020 55448 71200
04अगस्त 2020 54004 64735
03अगस्त 2020 53976 64770

स्रोत: IBJA

केडिया कमोडिटिज के अजय केडिया के मुताबिक सोने में लगातार तेजी के बाद अब बिकवाली देखने को मिल सकती है। सोने का भाव 50,000 रुपये  प्रति दस ग्राम से नीचे जा सकता है, लेकिन यह 44000 के नीचे नहीं जाएगा। वहीं चांदी के भाव 60,000 रुपये तक आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी दुनिया का आर्थिक संकट तुरंत खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बीच सोने की मांग में आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

वायदा बाजार का हाल: एक सप्ताह में सोना 6.5 प्रतिशत, चांदी 12 प्रतिशत सस्ती

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में भी बीते सप्ताह सोना साढ़े छह प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। चांदी भी इस दौरान करीब 12 प्रतिशत सस्ती हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना वायदा पिछले सप्ताह 3,648 रुपये यानी 6.53 प्रतिशत टूट कर सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 52,227 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना मिनी भी 6.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,451 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।  चांदी वायदा 9,138 रुपये यानी 11.97 प्रतिशत की भारी भरकम गिरावट के साथ 67,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी भी 11.85 फीसदी लुढ़ककर सप्ताहांत पर 67,255 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

                                                                                etf                                                             sgb

रूस में कोविड-19 का टीका लॉन्च होने से दुनिया में इस महामारी के नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी है। इससे निवेशकों ने शेयर बाजारों में जोखिम उठाया और पीली धातु में निवेश कम किया। इससे सोने पर दबाव रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 116.96 डॉलर यानी 5.67 प्रतिशत लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,944.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1,953.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.90 डॉलर यानी 6.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.46 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

इनपुट: एजेंसी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें