Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Corona effect Tata Motors Tata Cummins and Timken closed until 31 march

कोरोना का कहर : टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस व टिमकेन 31 तक बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा इसके उपाय के लिए कॉरपोरेट कंपनियों ने एहतियाती कदम उठाए हैं। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने जमशेदपुर प्लांट समेत अपने सभी यूनिटों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया...

Amit Gupta हिन्दुस्तान संवाददाता , जमशेदपुरTue, 24 March 2020 07:04 AM
share Share

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा इसके उपाय के लिए कॉरपोरेट कंपनियों ने एहतियाती कदम उठाए हैं। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने जमशेदपुर प्लांट समेत अपने सभी यूनिटों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। सिर्फ आवश्यक सेवा वाले विभाग मसलन ट्रांसमिशन विभाग खुले रहेंगे। टाटा कमिंस और टिमकेन ने भी 31 मार्च तक के लिए बंदी की घोषणा की है। कंपनियों ने सोमवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया।
तार कंपनी वे जेम्को में गैर ऑपरेशनल विभाग बंद : तार कंपनी (आइएसडबल्यूपी) तथा जेम्को में आ‌वश्यक सेवा और ऑपरेशनल विभाग को छोड़कर सभी विभाग को सोमवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन दोनों कंपनियों में सभी विभागाध्यक्ष (एचओडी) को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे ऑपरेशनल विभाग में भी आंकलन कर यह बताएं कि कम के कम कितने मैनपावर में उत्पादन का काम हो सकता है।


टिनप्लेट कंपनी भी बंद : टिनप्लेट कंपनी (टीआइसीएल) में सोमवार से इटीपी व एनिलिंग प्लांट तथा जरुरी सेवाओं वाले विभाग को छोड़कर सभी विभागों को बंद कर दिया गया है। इटीपी तथा एनिलिंग विभाग में भी बचे कच्चे माल से उत्पाद तैयार हो जाने के बाद इसे भी बंद कर दिया जाएगा। एक-दो दिनों में आवश्यक सेवा को छोड़कर पूरी कंपनी 31 मार्च तक बंद रहेगा। पिकलिंग, सिक्स साइज, डिस्पैच, जनरल ऑफिस आदि पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

टीआरएफ 25 तक बंद : टीआरएफ में सोमवार को ए शिफ्ट के बाद 25 मार्च तक पूरा प्लांट बंद कर दिया गया है। सोमवार को इस संबंध में प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है। 25 मार्च को फिर परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद फिर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

एडवाइजरी जारी : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अस्पताल को भी अलग से एडवाइजरी जारी की है। कर्मचारियों और उनके परिवार को रुटीन चेकअप के लिए फिलहाल अस्पताल नहीं आने का निर्देश दिया गया है। जिन कर्मचारियों को मेडिसिन की जरूरत है उन्हें इमरजेंसी में फोन कर अपना टिकट नंबर आदि रजिस्टर कराने के लिए कहा गया है। इसके दो घंटे के भीतर कर्मचारी गोलघर स्थित इमरजेंसी में जाकर मेडिकल के जरिए मेडिसिन ले सकेंगे। यह व्यवस्था कंपनी और अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए की गई है। साथ ही, एक हॉटलाइन नंबर 0657-6694306 जारी किया गया है जिसपर कोई भी व्यक्ति अपने आस पड़ोस या कहीं भी किसी व्यक्ति में इसके लक्षण दिखे तो उसके बारे में सूचना दे सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं करेगी और उस पते पर जाकर व्यक्ति की आवश्यक जांच की जाएगी। हॉस्पीटल को पूरे 24x7 घंटे अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) करने का आदेश जारी किया गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें