Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Complete paytm ola KYC in 10 days otherwise you wont be able to use them

10 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएंगे Ola, Paytm जैसे वॉलेट

आरबीआई (RBI) की पेमेंट वॉलेट कंपनियों को दी गई समयसीमा 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अगर आपके पेमेंट वॉलेट की भी केवाईसी (KYC) पूरी नहीं हुई है तो दस दिन बाद यह बंद हो सकता है।  पूरी करनी...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 21 Aug 2019 04:09 PM
share Share
Follow Us on

आरबीआई (RBI) की पेमेंट वॉलेट कंपनियों को दी गई समयसीमा 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अगर आपके पेमेंट वॉलेट की भी केवाईसी (KYC) पूरी नहीं हुई है तो दस दिन बाद यह बंद हो सकता है। 

पूरी करनी होगी केवाईसी
आरबीआई ने फरवरी में वॉलेट कंपनियों की गुहार पर इसकी समयसीमा छह माह बढ़ाई थी, लेकिन अभी भी 30 से 40 फीसदी यूजर की केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पेटीएम, फोनपे, अमेजनपे और मोबिक्विक जैसी कंपनियों का वॉलेट इस्तेमाल करने वाले करोड़ यूजर प्रभावित होंगे। 

देने होंगे ये दस्तावेज
नए मानकों के तहत, वॉलेट पर आपको पैन कार्ड, आधार नंबर जैसे दस्तावेज अपलोड कराने होते हैं और उसके बाद कंपनी के एजेंट जाकर पते को सत्यापित भी करते हैं। वॉलेट कंपनियों का कहना है कि भौतिक सत्यापन से उनका खर्च कई गुना बढ़ गया है। पेटीएम और अन्य वॉलेट कंपनियों ने आरबीआई से वीडियो केवाईसी कराने का विकल्प देने का अनुरोध भी किया था, लेकिन अभी कोई नहीं पहल नहीं हुई है। 
SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द खत्म हो जाएगा आपका डेबिट कार्ड 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें