Company is giving 2 for 1 share bonus record date announced price less than Rs 150 2 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत 150 रुपये से कम , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Company is giving 2 for 1 share bonus record date announced price less than Rs 150

2 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत 150 रुपये से कम

Bonus Stock पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। MK Exim ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
2 पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत 150 रुपये से कम

Bonus Share: बोनस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। MK Exim ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 150 रुपये से कम का है। 

कब है रिकॉर्ड डेट (MK Exim Bonus Share)

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 17 जनवरी 2024, दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस किसी का नाम इस दिन रिकॉर्ड डेट में रहेगा उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। 

कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले 2016 में एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। 

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन 

शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर MK Exim के एक शेयर का भाव 124.60 रुपये था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में यह स्टॉक 46 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। 

कंपनी का 52 वीक हाई 134.70 रुपये और 52 वीक लो 72.50 रुपये है। MK Exim का मार्केट कैप 335.32 करोड़ रुपये का है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।