बंपर तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक को लगे पंख, 52 वीक के हाई पर भाव, एक्सपर्ट बोले-खरीदो
सितंबर तिमाही में मुनाफा 6,044 करोड़ रुपये था। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2,932 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, शुद्ध बिक्री 2022-23 की सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़ी।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 106 प्रतिशत उछलकर 6,044 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर की खरीदारी बढ़ गई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं। वर्तमान में शेयर का भाव 257.70 रुपये है, जो करीब 3.29% की तेजी को दिखाता है।
क्या है तिमाही नतीजे: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6,044 करोड़ रुपये था। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2,932 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, शुद्ध बिक्री 2022-23 की सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 27,538 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 21,292 करोड़ रुपये थी। बता दें कि कोयले की वैश्विक स्तर पर कमी के कारण अधिक मांग से नीलामी में प्राप्ति बेहतर रही है, जिससे कंपनी का लाभ बढ़ा है।
ब्रोकरेज का क्या कहना है: ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयर के टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। अगले 12 महीनों में स्टॉक के लिए 30 प्रतिशत तक संभावित उछाल की उम्मीद की जा रही है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक शेयर का भाव 325 रुपये तक जा सकता है। वहीं, नुमावा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 275 रुपये से बढ़ाकर 308 रुपये कर दिया है।
बता दें कि कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 15 रुपये के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है। वहीं, कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान ई-नीलामी के जरिए 1.36 करोड़ टन कोयला बेचा। इसकी औसत प्राप्ति 6,061 रुपये प्रति टन थी जबकि विनियमित बिक्री 14.16 करोड़ टन रही।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।