260 रुपये तक जा सकते हैं सरकारी कंपनी के शेयर, कंपनी के डिविडेंड ने PPF, EPF और FD सबको छोड़ा पीछे
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कोल इंडिया के शेयरों की रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड करके बाय कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कोल इंडिया के शेयरों के लिए 260 रुपये का टारगेट तय किया है।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के शेयरों में पिछले एक साल में 22 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही, कोल इंडिया ने 700 मिलियन टन (MT) के अपने प्रॉडक्शन वॉल्यूम गाइडेंस को बेहतर किया है। इसी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कोल इंडिया के शेयरों को 260 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 260 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने कोल इंडिया के शेयरों की रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड करके बाय कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कोल इंडिया के शेयरों के लिए 260 रुपये का टारगेट तय किया है। यानी, मौजूदा लेवल से कोल इंडिया के शेयरों में 17 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। सरकारी कंपनी के शेयर बुधवार को करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 227.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कोल इंडिया (CIL) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 164.75 रुपये है।
एक साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 28.25 रुपये का डिविडेंड
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के शेयरों ने पिछले कुछ साल में अपने शेयरहोल्डर्स को रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दिया है। सरकारी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में हर शेयर पर 28.25 रुपये का डिविडेंड दिया है। कंपनी की सालाना डिविडेंड यील्ड 17.50 पर्सेंट रही है। कंपनी की 17.50 पर्सेंट की डिविडेंड यील्ड ने रिटर्न देने के मामले में पीपीएफ, ईपीएफ और फिक्स्ड डिपॉजिट्स सबको पीछे छोड़ दिया है। पिछले एक साल में पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट 7.10 पर्सेंट रहा है। वहीं, ईपीएफ का इंटरेस्ट रेट 8.10 पर्सेंट रहा। जबकि बैंक एफडी रेट्स 5 से 6.50 पर्सेंट के बीच रहे हैं। ऐसे में कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड ने पिछले एक साल में पीपीएफ, ईपीएफ और बैंक एफडी रिटर्न को पीछे छोड़ दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।